जब भगवान इंद्र देव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंचा किसान, पढ़ें पूरी खबर

Atul Saxena
Published on -

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के एक जिले का किसान (Farmer) भगवान इंद्र देव की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंच गया और शिकायती आवेदन (Complaint against Lord Indra Dev) देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगा। थाने में मौजूद स्टाफ किसान की बात सुनकर हक्के बक्के रह गए और इस सोच में पड़ गए कि ये कैसे संभव है कि ईश्वर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाये?

ये मामला बुंदेलखंड क्षेत्र में आने वाले उत्तर प्रदेश (UP News) के हमीरपुर जिले का है। दरअसल पिछले दिनों हमीरपुर जिले में हुई भारी बारिश से फसलें तबाह हो गई हैं, किसान परेशान है कि उसके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा? ऐसे ही एक परेशान किसान हैं बसेला गांव के बृज किशोर लोधी।

ये भी पढ़ें – ये राज्य सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर दे रही भारी सब्सिडी, घोषित की EV पॉलिसी, जानें डिटेल

किसान बृज किशोर लोधी भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने पुलिस कोतवाली पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया कि इस बार हमीरपुर जिले में अधिक बारिश होने के कारण फसलों को भारी (Crops Destroyed in Rain) नुकसान हुआ है, सैकड़ों मकान जमींदोज हो गए हैं। किसान परेशान है उसके आजीविका का साधन चला गया है।

ये भी पढ़ें – RRB Group D Answer Key 2022 : रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक्टिव किया लिंक, ऐसे करें डाउनलोड

शिकायत में किसान नेता बृज किशोर लोधी ने आरोप लगाया कि फसलों की बर्बादी के लिए इंद्र देव दोषी हैं क्योंकि बारिश उन्हीं की मर्जी से होती है, अब इस बार उन्होंने ज्यादा बारिश की जिससे फसलें, घर सब बर्बाद हो गया है अनेक लोग बेघर हो गए हैं, लोगों के सामने रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है। इसलिए भगवान इंद्र देव के खिलाफ मामला दर्ज (Appealed for a case against Lord Indra Dev) किया जाये।

 ये भी पढ़ें – राज्य के लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, डीए में 5% की वृद्धि, वित्त विभाग का आदेश जारी, नवंबर में बढ़कर आएगी सैलरी

पुलिस ने बृज किशोर लोधी की शिकायत सुनकर उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वो अपनी जिद पर अड़ा रहा , फ़िलहाल पुलिस ने आवेदन लेकर रख लिया है और इसे वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी में दे दिया है। आपको बता दें कि किसान बृज किशोर की भगवान के खिलाफ शिकायत अक्षय कुमार की फिल्म “ओ माय गॉड” OMG की कहानी जैसे है जिसमें परेश रावल भूकंप से उनकी दुकान गिर जाने का दोषी भगवान को मानते है और मुकदमा दर्ज कर उनसे मुआवजा मांगते हैं।  अब यहाँ देखना ये होगा कि बृजकिशोर के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस क्या एक्शन लेती है ?


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News