क्या स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है गेंहू, पढ़िए यह रिपोर्ट

Are-the-harmful-wheat-for-health

क्या आपको याद है करीब 15-20 साल पहले ग्रामीण इलाकों में मुख्य भोजन मोटे अनाज का होता था। उस समय अधिकतर ज्वार, बाजरा, मक्का और इसी तरह की स्थानीय फसल के आटे की बनी रोटियां खाई जाती थी। तब गेहूं एक महंगा और कभी कभार खाया जाने वाला अनाज था। ग्रामीण इलाकों में तो कई बार गेहूं की रोटी त्योहार पर या किसी शहरी मेहमान के आने पर ही बनाई जाती थी।

लेकिन धीरे-धीरे गेहूं ने मोटे अनाज की जगह ले ली और यही प्रचलन में आ गया। मगर अब कई रिसर्च के बाद डाक्टर्स और डाइटीशियन्स का कहना है कि गेहूं स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है और इसकी जगह हमें मोटा अनाज ही खाना चाहिए। आखिर क्यों गेहूं को सेहत के लिए हानिकारक बताया जा रहा है, और अगर ऐसा है तो हम इसकी जगह क्या खा सकते हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News