घी और खासतौर से घर पर बना घी आपकी सेहत के लिए जितना फायदेमंद है उतना ही फायदेमंद आप के बालों के लिए भी है. अगर आपकी चाहत भी है कि आपके बाल सिल्की हों. काले, घने और लंबे दिखाई दें. तो, कोई महंगा प्रोडक्ट आजमाने की जगह घी को आजमा कर देखिए. बालों में घी लगाने के कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते. घी को किस तरह उपयोग किया जाए कि वो आपके बालों के लिए फायदेमंद हो इसका तरीका भी जान लेना बेहतर होगा.
बालों को बनाए मुलायम
बालों का टेक्सचर स्मूद करने के लिए घी काफी फायदेमंद होता है. घी में फैटी एसिड तो होते ही साथ में विटामिन ए, ई और कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं. ये सारे तत्व नमी को बनाए रखने में मददगार होते हैं. घी के इन गुणों के चलते बाल स्मूद होते हैं साथ ही ल्यूबरिकेट भी होते हैं.
डैंड्रफ होगी कम
बालों की रूसी यानि डैंड्रफ कम करने में भी घी काफी असरदार होता है. घर के बने घी को गुनगुना कर बालों में हल्के हाथ से मसाज करें. गर्म पानी में भीगी टॉवल को सिर पर रख कर बालों को स्टीम करें. बाल हाइड्रेट होंगे और रूसी खत्म होगी. वैसे रूसी अक्सर मालासेजिया फंगस की वजह से भी होती है. घी इस फंगस को खत्म करता है.
केराटिन जैसा असर
बालों को स्मूद और सिल्की बनाए रखने के लिए केराटिन ट्रीटमेंट करवाया जाता है. घी से की गई मसाज के बाद बालों को भरपूर विटामिन ई मिलता है. जो केराटिन ट्रीटमेंट जैसा ही असर करता है.
सुलझे बाल
घी से मसाज के बाद बाल हेल्दी और सुलझे हुए रहते हैं. जिस वजह से कंघे में अटक कर टूटते नहीं हैं और उनका लुक भी साफ सुथरा नजर आता है.
हेयर ग्रोथ बढ़ाने के लिए
जिन्हें लंबे बाल पसंद हैं लेकिन ग्रोथ थम सी गई है. उन्हें घी का उपयोग जरूर करना चाहिए. घी से मिलने वाले पोषण से बालों की ग्रोथ तेजी से होती है.