अब ब्रेस्ट मिल्क से बनवाएं ज्वेलरी, हमेशा ताजा रहेंगी मां के दूध की याद, तेजी से बढ़ रहा है चलन

Amit Sengar
Published on -

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। ज्वैलरी की दुनिया में ट्रेंड्स तेजी से बदलते हैं, कभी एथेनिक ज्वैलरी महिलाओं की पहली पसंद होती है तो कभी ट्रेंडी ज्वैलरी की डिमांड होती है, दस्तूर और उम्र के अनुसार ज्वैलरी से जुड़ी पसंद तय होती है, अब इस ज्वैलरी मार्केट में नए किस्म की ज्वैलरी आकार ले रही है, ये ज्वैलरी मां के दूध से बनी ज्वैलरी है, जिसका चलन विदेशों में तेजी से बढ़ा है और अब भारत की बारी है, ब्रेस्ट मिल्क से बनी ज्वैलरी का काम शुरू किया है साफिया और आदम रियाध ने, जो ज्वैलरी बनाने की कंपनी मजेंटा फ्लावर्स चलाते हैं, ये कंपनी अब तक फूलों को प्रिजर्व कर ज्वैलरी बनाने का काम कर रही थी, अब बहुत जल्द ब्रेस्ट मिल्क से ज्वैलरी बनाने का काम शुरू करने वाली है, संभावना है कि इस साल के अंत तक ब्रेस्ट मिल्क ज्वैलरी का कारोबार 15 करोड़ के पार होगा, चेन्नई की एक ज्वैलरी डिजाइनर पहले ही ये काम शुरू कर भी चुकी हैं।

यह भी पढ़े…कमिश्नर की दो टूक , सड़क पर गाय छोड़ी तो पशुपालक पर होगा सख्त एक्शन


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”