क्या आपको भी कभी रेलवे स्टेशन पर WiFi कनेक्ट करने में समस्या का सामना करना पड़ा है? दरअसल कई बार ऐसा होता है कि हमें रेलवे स्टेशन पर नेटवर्क की समस्या आती है। ऐसे में हम रेलवे स्टेशन का वाईफाई कनेक्ट करने की कोशिश करते हैं। मगर कई बार वह कनेक्ट नहीं हो पाता है। हालांकि अब यूजर्स को ऐसी दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए हम आपको इसे कनेक्ट करने के लिए आसान स्टेप बता रहे हैं।
हालांकि वाईफाई की आसानी के लिए अब आपको आपके फोन की सेटिंग्स में जाकर रेलवे नेटवर्क का चयन करना होगा। बता दें कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर आप आधे घंटे या इससे ज्यादा समय के लिए वाईफाई कनेक्ट कर सकते हैं। इतने समय में आप अपने कई जरूरी काम निपटा सकते हैं।
अब ऐसे करें WiFi कनेक्ट
दरअसल अब रेलवे से WiFi कनेक्ट करने के लिए आपको आपके स्मार्टफोन की वाईफाई सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद आपको रेलवे नेटवर्क का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे आप सिलेक्ट कर लें। वहीं इसके बाद आपको railwire.co.in की वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और सबमिट करना होगा। वहीं इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा। जिसे आप नेटवर्क के पासवर्ड की जगह डाल सकते हैं और रेलवे के वाईफाई से कनेक्ट कर सकते हैं। बता दें कि यह वाईफाई केवल रेलवे स्टेशन पर ही उपलब्ध होगा।
यह जरूरी बातें रखें याद
हालांकि ध्यान देने योग्य बात यह है कि पब्लिक नेटवर्क या रेलवे प्लेटफॉर्म के नेटवर्क से ज्यादातर समय प्राइवेट डेटा लीक होने का खतरा बना रहता है। आप इसे आधे घंटे तक या इससे ज्यादा समय के लिए उपयोग कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक कई शहरों में वाईफाई नेटवर्क के लिए 10 रुपये तक का पैक लेना पड़ता है। हालांकि इससे नेटवर्क न मिलने की समस्या ख़त्म हो जाती है। आप रेलवे स्टेशन पर बिना रूकावट के अपना काम कर सकते हैं। वहीं जानकारी दे दें कि यह वाईफाई सुविधा केवल स्टेशन पर उपलब्ध रहती है आप इसे ट्रेन में सफर के दौरान इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।