रेलवे स्टेशन पर इन आसान स्टेप्स से कनेक्ट करें WiFi, अब नहीं आएगी कोई समस्या!

अक्सर हम रेलवे स्टेशन पर जाते हैं तो नेटवर्क की समस्या के कारण हमारे कई काम रुक जाते हैं। ऐसे में हम WiFi की तलाश करते हैं। लेकिन कई बार इसे कनेक्ट करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। इस खबर में हम आपको आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप वाईफाई कनेक्ट कर सकें।

Rishabh Namdev
Published on -
रेलवे स्टेशन पर इन आसान स्टेप्स से कनेक्ट करें WiFi, अब नहीं आएगी कोई समस्या!

क्या आपको भी कभी रेलवे स्टेशन पर WiFi कनेक्ट करने में समस्या का सामना करना पड़ा है? दरअसल कई बार ऐसा होता है कि हमें रेलवे स्टेशन पर नेटवर्क की समस्या आती है। ऐसे में हम रेलवे स्टेशन का वाईफाई कनेक्ट करने की कोशिश करते हैं। मगर कई बार वह कनेक्ट नहीं हो पाता है। हालांकि अब यूजर्स को ऐसी दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए हम आपको इसे कनेक्ट करने के लिए आसान स्टेप बता रहे हैं।

हालांकि वाईफाई की आसानी के लिए अब आपको आपके फोन की सेटिंग्स में जाकर रेलवे नेटवर्क का चयन करना होगा। बता दें कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर आप आधे घंटे या इससे ज्यादा समय के लिए वाईफाई कनेक्ट कर सकते हैं। इतने समय में आप अपने कई जरूरी काम निपटा सकते हैं।

अब ऐसे करें WiFi कनेक्ट

दरअसल अब रेलवे से WiFi कनेक्ट करने के लिए आपको आपके स्मार्टफोन की वाईफाई सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद आपको रेलवे नेटवर्क का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे आप सिलेक्ट कर लें। वहीं इसके बाद आपको railwire.co.in की वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और सबमिट करना होगा। वहीं इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा। जिसे आप नेटवर्क के पासवर्ड की जगह डाल सकते हैं और रेलवे के वाईफाई से कनेक्ट कर सकते हैं। बता दें कि यह वाईफाई केवल रेलवे स्टेशन पर ही उपलब्ध होगा।

यह जरूरी बातें रखें याद

हालांकि ध्यान देने योग्य बात यह है कि पब्लिक नेटवर्क या रेलवे प्लेटफॉर्म के नेटवर्क से ज्यादातर समय प्राइवेट डेटा लीक होने का खतरा बना रहता है। आप इसे आधे घंटे तक या इससे ज्यादा समय के लिए उपयोग कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक कई शहरों में वाईफाई नेटवर्क के लिए 10 रुपये तक का पैक लेना पड़ता है। हालांकि इससे नेटवर्क न मिलने की समस्या ख़त्म हो जाती है। आप रेलवे स्टेशन पर बिना रूकावट के अपना काम कर सकते हैं। वहीं जानकारी दे दें कि यह वाईफाई सुविधा केवल स्टेशन पर उपलब्ध रहती है आप इसे ट्रेन में सफर के दौरान इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News