प्लास्टिक की बोतलों को फेंकें नहीं, बनाएं छोटे और सुंदर गमले, जानें आसान स्टेप्स

Flower Pots: प्लास्टिक की बोतलों को फेंकने के बजाय, इन्हें छोटे और सुंदर गमलों में बदल सकते हैं। इसके लिए बस कुछ आसान स्टेप्स का पालन करें।

Flower Pots

Flower Pots: अक्सर हम सभी लोग प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल कर उसे फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन प्लास्टिक की बोतलों को फेंकने की बजाय उनसे कई तरह की सजावट की चीज बनाई जा सकती है। आज हम आपको प्लास्टिक की बोतल का ऐसा रियूज करना सिखाएंगे जो न सिर्फ पर्यावरण के लिए अच्छा है बल्कि क्रिएटिविटी को भी बढ़ावा देता है।

पानी, जूस या अन्य पेय पदार्थों की प्लास्टिक की बोतल हमारे दैनिक जीवन का एक हिस्सा बन चुकी है और इन्हें फेंकना पर्यावरण के लिए बेहद हानिकारक साबित होता है। लेकिन थोड़ी सी क्रिएटिविटी से इन बोतलों को रंगीन और इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं में बदला जा सकता है। जैसे आप इन बोतल का इस्तेमाल कर पेंसिल स्टैंड, फूलदान, लैंपशेड यहां तक की छोटे-छोटे पौधों के लिए गमला भी बना सकते हैं। चलिए फिर जान लेते हैं कि आखिर प्लास्टिक की बोतल को गमले का रूप कैसे दें।

कैसे बनाएं प्लास्टिक की बोतलों से गमला (How to make a pot from plastic bottles)

प्लास्टिक की बोतलों से गमला बनाने का बेहद ही आसान तरीका यहां मौजूद है । सबसे पहले प्लास्टिक की बोतल को दो बराबर हिस्सों में काट लें। अब नीचे वाले हिस्से को अपने पसंद के किसी भी रंग से पेंट कर दें। अगर आपने गहरा रंग चुना है तो सफेद रंग से उसपर सुंदर तरह-तरह के डिजाइन बना सकते हैं।

वहीं, अगर आपने हल्का रंग चुना है तो काले रंग से डिजाइन बना सकते हैं। अगर आप पेंट नहीं करना चाहते हैं तो आप रंगीन ऊन से भी बोतल को सजा सकते हैं। बोतल को अच्छे से सजाने के बाद उसमें मिट्टी भरकर अपना पसंदीदा पौधा लगा दें। इस प्रकार आप न केवल प्लास्टिक के कचरे को काम में लेंगे बल्कि एक अनोखा और रंगीन गमला भी तैयार कर लेंगे।

कैसे बनाएं हैंगिंग गमला (Make a Hanging Flower pot)

प्लास्टिक की बोतल के ऊपर वाले हिस्से का उपयोग करके हैंगिंग गमला बनाया जा सकता है। इसके लिए पहले किसी पेनी वस्तु को गर्म करके बोतल के दोनों तरफ छेद करें। फिर अपनी पसंदीदा रंग से बोतल को पेंट करें और छेद में रस्सी या मोटा धागा डालें।

अच्छे से सजाने के बाद। बोतल में मिट्टी भरकर एक पौधा लगाएं। इस गमले को दीवार पर लगे किसी कील या हुक पर लटका सकते हैं। ऐसा करने से आपकी दीवार की सुंदरता बढ़ेगी और पौधे की देखभाल भी आसानी से हो जाएगी।

हैंगिंग गार्डन (Hanging Flower Garden)

अगर आपके घर में जगह कम है, तो यह तरीका आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट होने वाला है। प्लास्टिक की बोतलों से हैंगिंग गार्डन बनाना बहुत ही आसान और रचनात्मक तरीका है। प्लास्टिक की बोतल से गार्डन बनाने के लिए आप 10-15 समान आकार की प्लास्टिक की बोतलों को एक तरफ से थोड़ा सा काट लें।

अब इनमें दोनों तरफ 2-2 छेद करके मजबूत धागे या रस्सी से जोड़ दें। फिर इन बोतलों में मिट्टी भरकर अपना पसंदीदा पौधा लगा दें। जहां भी आप चाहते हैं वहां आप इन्हें लटका सकते हैं। आकर्षक बनाने के लिए आप इन बोतलों में तरह-तरह की डिजाइन भी बना सकते हैं

 


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं। मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News