December Travel Trips: साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में क्रिसमस और न्यू ईयर की लंबी छुट्टियां मिलती हैं। छुट्टियों को इंजॉय करने के हिसाब से लोग घूमने फिरने के लिए लंबी ट्रिप प्लान करते हैं। दिसंबर की मीठी-मीठी धूप और सर्द शाम में घूमने का मजा ही कुछ और होता है। अक्सर लोग इस महीने में क्रिसमस या नया साल सेलिब्रेट करने के लिए किसी न किसी जगह घूमने जाते हैं। ऐसे में अगर आप कंफ्यूज हो रहे हैं कि दिसंबर के महीने में घूमने जाए तो जाए कहां? तो अब ज्यादा कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको इस लेख के द्वारा भारत की उन खूबसूरत जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपकी दिसंबर की छुट्टियां बहुत यादगार बन जाएगी, तो चलिए जानते हैं।
कौन-कौन सी जगह हैं घूमने की लिए बेस्ट ?
ऋषिकेश
अगर आप अपने नए साल की शुरुआत और अपनी वेकेशन को किसी धार्मिक स्थल पर बिताना चाहते हैं तो ऋषिकेश आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है। यहां की एडवेंचर एक्टिविटीज, मंदिर और घाट के खूबसूरत नजारे आकर्षण का केंद्र है। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज करने के साथ-साथ धार्मिक कार्यक्रमों का हिस्सा भी बन सकते हैं।

कसोल
अगर आप प्राकृतिक सुंदरता पसंद करने वाले व्यक्ति हैं, तो ऐसे में कसोल आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है। कसोल भारतीय राज्य हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित एक गांव है। यहां आप कई एडवेंचर एक्टिविटीज का हिस्सा बन सकते हैं। खीरगंगा ट्रेक, मलाणा गांव, तोश गांव, नेचर पार्क, खीर गंगा, चलल गांव, मणिकरण साहिब यहां के कई प्रमुख आकर्षण है। यह जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए बहुत फेमस है। यहां के लोगों का रहन-सहन, खान-पान भी बहुत अलग है, जो पर्यटकों को अपनी और खूब आकर्षित करता है।
जैसलमेर
गोल्डन सिटी के नाम से मशहूर जैसलमेर राजस्थान के सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में से एक है। घूमने के लिए बहुत ही खूबसूरत और ऐतिहासिक जगह है। यहां की रेतीली पहाड़ियां और थार रेगिस्तान इस जग को खूबसूरती में चार चांद लगाता है। जैसलमेर में आप घूमने के साथ-साथ राजस्थान की संस्कृति को बेहद करीब से समझ सकते हैं। जैसलमेर का किला, कोठारी की पटवाओं की हवेली, व्यास छत्री यहां के प्रमुख आकर्षण है।
टी गार्डन
भारतीय लोगों को चाय बेहद पसंद होती है। ऐसे में चाय उत्पादन के बारे में जानना और टी गार्डन में घूमने बेहद रोचक हो सकता है। कुर्सेओंग हिल स्टेशन चाय बागानों के लिए बेहद मशहूर है। यहां चाय बागानों की खूबसूरती बहुत अद्भुत है। इस जगह पर चारों ओर चाय पत्ती की खुशबू आती है। यहां घूमने के साथ-साथ आप चाय के इतिहास के बारे में भी पता लगा सकते हैं।