बसंत पंचमी (Basant Panchami 2025) हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, यह त्योहार ज्ञान, संगीत और कला की देवी माँ सरस्वती को समर्पित है. हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है.
इस त्योहार के साथ ही बसंत ऋतु का आगमन होता है जिसमें प्रकृति में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं, बसंत ऋतु के आने से ही प्रकृति नई ऊर्जा और उमंग से भर जाती है. इस दिन विधि-विधान से माँ सरस्वती की पूजा की जाती है.
बसंत पंचमी का त्योहार (Basant Panchami 2025)
इस दिन माँ सरस्वती की पूजा के अलावा दान का भी विशेष महत्व है. ऐसे में भक्तों को बड़ा कन्फ्यूजन होता है, कि आख़िर उन्हें बसंत पंचमी के दिन किन-किन चीज़ों का दान करना चाहिए, इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए यह आर्टिकल लाए हैं, जिसमें हम आपको बताएंगे कि आप बसंत पंचमी के दिन क्या-क्या दान कर सकते हैं.
बसंत पंचमी का दान (Basant Panchami Daan)
पीली चीज़ों का दान
बसंत पंचमी के दिन पीले रंग का विशेष महत्व है, माँ सरस्वती को पीला और सफ़ेद रंग अत्यंत प्रिय है, इसलिए आप उन्हें प्रसन्न करने के लिए बसंत पंचमी के दिन पीले वस्त्र , पीली मिठाई, पीले फल आदि का दान कर सकते हैं.
शिक्षा से जुड़ी चीज़ों का दान
जैसा कि हम सभी जानते हैं, कि बसंत पंचमी का त्योहार ज्ञान की देवी माँ सरस्वती को समर्पित है. इसलिए आप इस दिन बच्चों को किताबें, पेन, कॉपी, पेंसिल इन चीज़ों का दान कर सकते हैं, ऐसे में माँ सरस्वती की कृपा हमेशा बनी रहेगी.
अन्न का दान
इस दिन अन्न का दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है इसलिए आप ज़रूरतमंद या फिर गरीबों को अन्न का दान कर सकते हैं. ऐसा करने से कभी भी घर में अन्न की कमी नहीं होती है, माँ सरस्वती के साथ-साथ देवी अन्नपूर्णा की भी कृपा बनी रहती है.
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।