आज भारतीय शेयर बाजार को बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। सेंसेक्स ने आज अपने कारोबार की शुरुआत 77,063 के स्तर से की थी, लेकिन कारोबार में 700 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते सेंसेक्स 76,756 के स्तर तक गिर गया। वहीं, निफ्टी की बात करें तो निफ्टी ने आज अपना कारोबार 23,319 के स्तर पर शुरू किया था, लेकिन कारोबार के दौरान इसमें 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई और निफ्टी ने अपना निचला स्तर 23,222 बनाया।
आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है, जबकि कुछ शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों की बात करें तो 45 में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है, जबकि 5 शेयरों में तेजी नजर आ रही है। सेक्टोरल इंडेक्स में आज मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है।
यह हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद महत्वपूर्ण
यह हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। दरअसल, इस हफ्ते 748 कंपनियां अपने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली हैं। इन कंपनियों में एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, टाटा पावर, टाइटन, एयरटेल, टोरेंट पावर, इन्फो एज, स्विगी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईटीसी, ट्रेंट, ब्रिटानिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा और लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनियां शामिल हैं। बता दें कि पिछले हफ्ते टाटा मोटर्स, डाबर, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर जैसी कंपनियों के नतीजे जारी किए गए थे, जिनका असर बाजार पर देखने को मिला था।
शनिवार के कारोबार पर नजर डालें
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार, 1 फरवरी को भी बाजार में कारोबार देखने को मिला था। दरअसल, बजट पेश होने के कारण इस दिन कारोबार किया गया था। कारोबार के अंत में बाजार में तेजी देखने को मिली थी, जहां सेंसेक्स 5 अंकों की बढ़त के साथ 77,505 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने अपना दिन का कारोबार 26 अंकों की गिरावट के साथ 23,482 के स्तर पर समाप्त किया था। बीएसई मिडकैप में 212 अंकों की गिरावट के चलते यह 42,884 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बीएसई स्मॉल कैप में 141 अंकों की तेजी के साथ 50,099 के स्तर पर कारोबार बंद हुआ।