IT Act: सोशल मीडिया पर इन दिनों रील बनाने का शौक सिर चढ़ कर बोल रहा है। रील बनाने के लिए वो कुछ भी कर जाते हैं। आपने कई ऐसी घटनाएं सुनी होगीं जिसमें रील बनाने के चक्कर में लोगों की जान चली गई। कई बार आपने पुलिस को रील बनाने पर कार्रवाई करते हुए भी देखा होगा। आइए जानते है किस तरह के साम्रगी को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना भारी पड़ा सकता है और क्या है इसको लेकर कानून।
रील बनाने पर हो सकती है गिरफ्तारी
रील यानी कि शार्ट वीडियो जिसे बनाकर लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। अभी कुछ हफ्तों पहले ही होली पर रील बनाने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की थी। ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार पुलिस ने रील बनाने को लेकर कार्रवाई कर चुकी है। आप भी रील बनाने का शौक रखते है तो रील बनाने से पहले ये इस बात का ध्यान रखें कि आपके रील में कोई ऐसी साम्रगी ना हो जिससे किसी को नुकसान पहुंचता हो।
रील बनाते समय इस तरह के साम्रगी से बचें
सोशल मीडिया को लेकर कुछ नियम और कानून बनाएं गए है। इन नियमों का पालन सभी को करना पड़ता है। सोशल मीडिया पर कुछ लिखना या फिर रील बनाने को लेकर भी कानून है। अगर आप रील बनाते समय उन नियमों का पालन नहीं करते है तो आपके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर सकती है। बता दें कि आपके रील में किसी भी तरह से अवैध कंटेंट पाया गया तो फिर आपके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है। रील के माध्यम से अगर आपने कोई भी अश्लील साम्रगी को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो भी नुकसान आपको ही होगा।
इन कानूनों के तहत होती है कार्रवाई
कानून की धारा 67 और 67 ए के तहत सोशल मीडिया पर किसी तरह के अश्लील सामग्री को लेकर कुछ बनाने पर रोक है। अगर आपने ऐसा कुछ किया तो कानून के तहत आपको 3 से 5 साल की जेल हो सकती है। इतनी ही नहीं बनाने के अलावा आपने अगर कोई ऐसा वीडियो या पोस्ट पसंद किया ये उसे शेयर किया तो भी पुलिस आप के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।