बेलपत्र और तुलसी के पत्तों में छिपा है सेहत का खजाना, ऐसे करें इस्तेमाल

Sanjucta Pandit
Published on -

Benefits of Belpatra and Tulsi leaves : आज के आर्टिकल में हम आपको बेलपत्र और तुलसी के पत्तों से होने वाले अनगिनत फायदें बताने जा रहे हैं। जिससे आपके जीवन की सारी समस्याएं आसानी से दूर हो सकती है। जैसा कि हम सभी जानते हैं तुलसी औषधीय गुणों से भरपूर है तो वहीं दूसरी ओर बेलपत्र भी औषधीय गुणों से भरपूर है। इसका इस्तेमाल पहले ऋृषि- मूनियों द्वारा किया जाता है। दोनों ही पत्तों का इस्तेमाल भगवान की अराधना के लिए किया जाता है। दोनों की अपनी अलग- अलग महत्वता है। ऐसे में इंसान के लिए भी यह इतना ही लाभकारी जितना की एक दवाई। इसे आप घर पर भी आसानी से उपयोग में ला सकते हैं। ऐसा करने से आपके कई सारे संकंटों का निवारण होगा तो चलिए बताते हैं कि आखिर दोनों के पत्तों का मिश्रण आपके लिए कैसे लाभकारी है…

बेलपत्र और तुलसी के फायदे

बेलपत्र के फायदेतुलसी के फायदे
गर्भ निरोधक में कारगरतनाव से मुक्ति
कैंसर, सूजन, पेट सम्बंधित समस्या से बचावडायबिटीज के लिए फायदेमंद
शरीर को ठंडककैंसर में तुलसी खाने के फायदे
खून साफगले की खराश को खत्म करने का रामवाण इलाज
कब्ज व पाचन की समस्या से राहतहृदय के लिए फायदेमंद
दस्त की समस्या से लाभसिरदर्द
मधुमेह से राहतआंखों के लिए तुलसी रस के फायदे
मूत्र रोग से राहतवजन कम करने में तुलसी के पत्ते के फायदे
रतौंधी की समस्या में लाभकारीरोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए तुलसी के गुण
दिल के मरीजों के लिएमुंह के स्वास्थ्य में तुलसी का रस पीने के फायदे
बुखार से राहतझड़ते बालों के लिए लाभकारी

 

तुलसी के पौधे को वास्तु शास्त्र में बेहद पवित्र माना जाता है। जो कि एक नहीं बल्कि सारी परेशानियों से राहत दिलाता है। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है। तुलसी की पूजा करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है। तुलसी के पौधे को ज्योतिषशास्त्र में काफी पवित्र माना जाता है। तुलसी के पौधे को घर में लगाने से जहां आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। ऐसा कहा जाता है कि तुलसी के पौधे में स्वयं माता लक्ष्मी का वास होता है। इसी वजह से व्रत- त्योहार, शुभ और मांगलिक कार्य पर तुलसी की पूजा की जाती है।  वहीं, दूसरी तरफ तुलसी का इस्तेमाल कई प्रकार की बीमारियों की दवाई बनाने में किया जाता है।

वैसे तो बेलपत्र की पूजा की जाती है लेकिन यह बहुत ज्यादा औषधीय गुणों से भरपूर है। इससे शरीर को बिना किसी नुकसान के आप फायदा ले सकते हैं। अमूनन बेलपत्र को भगवान शिव पर चढ़ाया जाता है। इसके बगैर उनकी पूजा अधूरी मानी जाती है। हालांकि, इस पत्ते को इस्तेमाल में लाने से पहले इसे अच्छे से साफ कर लें।

(Disclaimer :- यहाँ दी गई जानकारी अलग अलग जगह से जुटाई गई एक सामान्य जानकारी है। MPBreakingnews इसकी पुष्टि नहीं करता है।)


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News