Parenting Tips: हर माता-पिता की यही इच्छा होती है कि उनका बच्चा संस्कारी, आत्मनिर्भर और जिम्मेदार बने, ताकि वह अपने काम खुद कर सके और जीवन में हर चीज में सफल हो सके। लेकिन अक्सर देखा गया है, की बचपन से ही बच्चे अपने छोटे-मोटे काम भी माता-पिता से करवाते हैं और यह आदत उनके बड़े होने पर भी बनी रहती है।
दरअसल, माता पिता को लगता है कि बच्चा अभी छोटा है, इसलिए उसे यह काम नहीं करवाना चाहिए। जिस वजह से बच्चे को हर काम माता-पिता से करवाने की आदत सी बन जाती है। माता-पिता के बिना कहे बच्चे अपना काम खुद करें, यह आदत उन्हें बचपन से ही सिखाई जानी चाहिए। यदि बच्चे छोटी उम्र से ही अपने काम खुद करना सीखें तो वह न केवल आत्मनिर्भर बनते हैं, बल्कि उनके अंदर जिम्मेदारी का भाव भी विकसित होता है।
बच्चों को कैसे बनाएं आत्मनिर्भर (Parenting Tips)
अक्सर माता-पिता इस बात से परेशान रहते हैं कि उनके बच्चे खुद से छोटे-मोटे काम भी नहीं कर पाते हैं और हर चीज के लिए उन पर निर्भर रहते हैं। इसमें कहीं ना कहीं गलती माता-पिता की ही होती है। अगर आप अपने बच्चों को आत्मनिर्भर और जिम्मेदार बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए कुछ खास टिप्स है जो उनकी इस आदत को बदल सकते हैं। इन आसान और प्रभावी तरीकों की मदद से आप अपने बच्चों को धीरे-धीरे खुद से काम करना सिखा सकते हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर बने और जीवन में हर चीज को जिम्मेदारी से निभाना सीखें।
छोटी-छोटी जिम्मेदारियां सौंपे
बच्चों में आत्मनिर्भरता का गुण विकसित करने के लिए जरूरी है कि उन्हें छोटी उम्र से ही छोटी-छोटी जिम्मेदारियां सौंपी जाए। इससे न केवल उनमें जिम्मेदारी का भाव आता है बल्कि वह काम को खुद करने की आदत भी सिखते हैं। अगर बचपन से ही बच्चों को कुछ छोटे काम सौंपे जाए, तो वह न केवल अपनी देखभाल करना सिखते हैं। बल्कि बड़े होकर भी अपने काम में इंटरेस्ट लेते हैं और आत्मविश्वास के साथ अपना काम करते हैं।
बच्चों को फैसले लेने की आजादी दें
बच्चों को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने के लिए जरूरी है कि वह अपने फैसले खुद लें और अपने काम खुद से करें। जैसे कि अपनी किताबें व्यवस्थित करना, बैग तैयार करना, खुद से कपड़े पहनना और खुद को तैयार करना। जब बच्चे इन छोटे-छोटे कामों में खुद निर्णय लेने लगते हैं, तो वह मानसिक रूप से भी मजबूत बनते हैं और उनमें आत्मनिर्भरता का विकास होता है।
अच्छे काम करने पर तारीफ करें
बच्चों को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने के लिए उनका प्रोत्साहन करना बेहद जरूरी है। जब बच्चा कोई अच्छा काम करता है तो उसकी तारीफ करें और उसे प्रोत्साहित करें। इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ता है और वह आगे भी अच्छे काम करने की कोशिश करेगा। बच्चों को ऐसा लगेगा कि जब अच्छा काम किया जाता है तो बड़े लोगों से तारीफ मिलती है।