माता-पिता कभी ना करें ऐसी गलती बच्चे हो सकते हैं गॉसिप करने के आदी, जानें असर

Manisha Kumari Pandey
Published on -

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। सोशल मीडिया के चलते आजकल गॉसिप का ट्रेंड भी काफी बढ़ने लग गया है। जहां बच्चे भी इस गॉसिप की रेस में आगे निकल रहे हैं पर कहीं ना कहीं इसकी शुरुआत बचपन से ही अपने घर के बड़ो को देखकर बन जाती है। कई माता-पिता (Parents) ऐसे होते हैं जो घरों में अपने बच्चों के सामने किसी की बुराई करने लग जाते हैं या किसी अन्य लोगों की बातें सुनने के लिए बच्चों को भेज देते हैं। लेकिन ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। ऐसे में बच्चों के ऊपर ग़लत असर होता है, छोटी उम्र में बच्चे गॉसिप करने के आदी हो जाते है औऱ इसे अपनी आदत बना लेते हैं, जो बड़े होते तक बच्चों के अंदर बनी रहती हैं। इसके बाद बच्चे अपने काम में ध्यान ना देकर दूसरे की ज़िंदगी के बारे में ज्यादा जानने के लिए उत्सुक होते हैं। जिस वजह से बच्चे गॉसिप करना सीख जाते हैं। तो चलिए जानते हैं बच्चो में इस आदत से होने वाले नुकसान।

पढ़ाई में ध्यान न लगना

बच्चों का मन बड़ा ही चंचल होता है। अगर आप उनको दूसरों की बाते सुनने की आदत लगा देंगे तो वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना छोड़ देंगे। वे लोगों की बातों को दिनभर सोचेंगे जिससे उनका पढ़ाई से फोकस हट जाएगा।

यह भी पढ़ें…फेस्टिव सीजन की वजह से अगर आपका वजन बढ़ गया है तो वजन घटाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

मेंटल हेल्थ पर पड़ता है असर

गॉसिप सिर्फ टाइम पास के लिए की जाती है। इनका कोई मकसद नहीं होता है। लोग इन्हें थोड़ी देर बाद भूल जाते है, लेकिन बच्चे अगर यह आदत पकड़ लें तो इसका असर उनकी मेंटल हेल्थ पर पड़ सकता है।

हर समय बाते सुनने की ललक

बच्चों को अगर यह आदत लग जाती है तो वे हर समय ताकाझांकी करते हैं। उन्हें यह काम सबसे जरूरी लगता है। बच्चा बातें सुनने में इतना मशगूल हो जाता है कि उसे वक्त का अहसास नहीं रहता।

पेरेंट्स को खुश करने की आदत

बच्चे अगर आपको गॉसिप बताता है और आप उस गॉसिप को बड़े मजे से सुनते हैं। तो, बच्चे को लगता है कि आपको उसकी बातों में मजा आ रहा है। वे ऐसी हरकतें फिर बार बार करने लग जाता है।

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News