सर्दियों में मूंगफली रखेगी आपको स्वस्थ, घर पर ऐसे बनाएं इसका टेस्टी हलवा, भूल नहीं पाएंगे स्वाद

Manisha Kumari Pandey
Published on -

Peanut Halwa Recipe: सर्दियों में अपने सेहत का खास रखना बहुत जरूरी होता है और इस सीजन में डायट का ख्याल रखना जरूरी होता है। जिसमें मूंगफली जरूरी किरदार निभाता है। यह नट्स प्रोटीन, फाइबर, विटामिन, मिनरल्स, और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जिसके कारण यह कई परेशानियों को भी दूर करता है। इसे कुछ लोग सस्ता बादाम ही कहते हैं। मूंगफली का सेवन करने से सर्दी जुकाम और खांसी जैसी समस्याओं का खतरा कम होता है। इसके अलावा यह वजन भी कम करने में मदद करता है। डायबिटीज रोगियों के लिए या किसी वरदान से कम नहीं है कोलेस्ट्रॉल लेवल को संतुलित रखकर ये हृदय को भी खतरे से बचाता है।

मूंगफली के बनाए स्वादिष्ट हलवा

यदि आपको मूंगफली का स्वाद नहीं पसंद है तो आप घर पर ही इससे टेस्टी हलवा बना सकते हैं। इसे बनाने की विधि भी बेहद आसान होती है। कम समय में इसे तैयार किया जा सकता है और यह हलवा आपके सर्दियों के सीजन को और भी खास बना सकता है। इसके लिए आपको रोस्टेड मूंगफली, दूध, इलायची, केसर और और घी की की जरूरत पड़ती है।

हलवा बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक बर्तन में मूंगफली को अच्छे से रोस्ट कर लें।
  • फिर इसे ठंडा करें और ग्राइंडर में अच्छे से पीसकर पाउडर बना लें।
  • अब पैन या कढ़ाई में घी डालें और मूंगफली के पाउडर को फ्राई करें।
  • हल्का सुनहरा होने पर दूध डालकर इसे चलाते रहें।
  • जब दूध अच्छे से सूख जाए तो इसमें चीनी और इलायची डालें।
  • थोड़ी देर इसे लो फ्लैम में पकाने के बाद गैस बंद कर दें।
  • आपका हलवा तैयार अब इसे केसर से सजाकर इसका लुफ्त उठाएं।

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी केवल करना है। कोई भी उपाय आजमाने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News