Relationship tips : बहुत नाजुक है डगर Live-in Relationship की, इन बातों का रखें खास खयाल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। किसी भी रिलेशनशिप (Relationship) में अलग अलग पड़ाव होते हैं। मुलाकात, दोस्ती, डेटिंग और प्यार के बाद अगर आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं और लिव इन रिलेशनशिप (Live-in Relationship) में रहना चाहते हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरुरी है। हमारे देश का कानून एक कपल को बिना विवाह किए साथ में रहने की इजाजत देता है। शादी कि बिना स्त्री और पुरुष एक साथ पति-पत्नी की तरह रह सकते हैं। इसके लिए दोनों का बालिग होना जरुरी है और दोनों में से कोई भी पहले से शादीशुदा नहीं होना चाहिए। लिव इन में रहने वाली महिलाओं को गुजारा भत्ता पाने का अधिकार भी है। ये तो हुई कानून की बात..लेकिन जब दो लोग साथ में रहते हैं तो कई बार कई समस्याएं भी सामने आती है। ऐसे में अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना जरुरी है।

Relationship tips : कल्चरल डिफरेंस हो तो रिश्ते में आ सकती है दरार, इस तरह करें मैनेज

  • अगर आप महानगर में रह रहे हैं तब तो किसी को आपके इस निर्णय से बहुत फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन अगर आप किसी छोटे शहर में हैं तो ये फैसला काफी बोल्ड माना जाएगा। इस कारण दोनों पार्टनर्स को इस बात के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए कि उन्हें किसी की बात से कोई फर्क न पड़े।
  • ये आप दोनों का निजी फैसला है और आपको कानून ने इसका पूर हक दिया है। लेकिन संभव हो तो अपने अपने परिवार को इसकी जानकारी दे दें। अगर परिवार की सहमति रही तो ये कदम उठाना आपके लिए आसान हो जाएगा। सहमति नहीं भी मिली तो कम से कम ये तसल्ली रहेगी कि आपने उन्हें बता दिया था।
  • माता पिता और बहुत करीबी लोगों के सिवा आप किसी को कोई भी जवाब या सफाई देने के लिए बाध्य नहीं है। इसलिए किसी भी तीसरे को अपनी निजता का हनन न करने दें। अगर कोई व्यर्थ की बात करे तो उसे तुरंत टोक दें।
  • जब लिव इन में ही रहना है तो शादी क्यों नहीं कर लेते..ये सवाल कई बार आपसे पूछा जाएगा। जवाब देना न देना आपकी मर्जी है, लेकिन इस कॉन्सेप्ट को लेकर आप दोनों को एकदम क्लियर होना चाहिए। आप दोनों को पता होना चाहिए कि आखिर आपने शादी को छोड़ लिव इन में रहने का फैसला क्यों किया है।
  • अभी तक आप दोनों कुछ समय के लिए मिल रहे थे। थोड़े समय के लिए सब अच्छा लगता है लेकिन जब साथ रहने लगते हैं तो एक दूसरे की कमियां, कमजोरियां पता चलती है। ऐसे में दोनों ही पार्टनर्स धीरज से काम लें और एक दूसरे को समझने की कोशिश करें।
  • आप दोनों को घर के काम आपस में बांट लेना चाहिए। लिव इन रिलेशनशिप में दोनों की बराबर जिम्मेदारी हो, बात चाहे रिश्ता निभाने की हो या काम करने की। इसलिए ध्यान रखें कि काम का बंटवारा सही तरह से हो और किसी एक पर अतिरिक्त बोझ न पड़े।
  • यहीं बात अगर घर के फाइनेंशियल मैटर पर भी लागू हो तो बहुत अच्छा। अगर दोनों पार्टनर काम करते हैं तो खर्च भी आध आधा बांट लेना चाहिए।
  • आप दोनों ने शादी नहीं की है, लिव इन में रहते हैं..इसका ये मतलब नहीं कि एक दूसरे के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं बनती। इस समय तो आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि आप अपने रिश्ते और फैसले को सही साबित करें। इसलिए चाहे जो हो, अपने बीचे के प्रेम को सींचते रहिए और उसे हरा भरा रखिए।

About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News