Skin Care Tips : घर पर ऐसे बनाएं साबूदाने का फेस पैक, मिनटों में चमक उठेगा चेहरा

Skin Tips  : पूजापाठ का या उपवास का कोई दिन हो तो सारा दिन सिर्फ पूजा की तैयारी और पूजा में निकल जाता है। दिनभर खुद पर ध्यान देने का कोई मौका नहीं मिलता। इस परेशानी का सिर्फ एक ही हल है साबूदाना। वही साबूदाना जिसे आप उपवास में बड़े शौक से बनाती और खाती हैं। उसी साबूदाने से अपनी बुझी हुई स्किन को वापस दमका सकती हैं। वो भी ज्यादा तामझाम के बिना।

ऐसे बनाएं साबूदाना फेस पैक

  • दो बड़े चम्मच साबूदाना
  • 2 चम्मच गुलाब जल
  • एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी

साबूदाने को नर्म होने तक भिगो कर रखें। नर्म साबूदाना, नींबू का रस और गुलाब जल मिक्सर में डालें।सारी सामग्री को एकसाथ मिक्स कर पेस्ट तैयार करे। ये ध्यान रखेंकी पेस्ट की कंसिस्टेंसी ऐसी हो जो चेहरे पर कुछ देर लगा रहे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi