Smartphone Addiction: आजकल हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन है। हो भी क्यों ना आज इसी का जमाना है। लेकिन कहते है किसी चीज की लत अच्छी नहीं होती है। कुछ ऐसा ही स्मार्टफोन के मामले में भी है। जी हां, आजकल ये स्मार्टफोन रिश्तों में स्वीट प्वाइजनिंग का काम कर रहे हैं। ये धीरे-धीरे आपके रिश्तों को अंदर से खोखला कर रहे हैं। एक अध्ययन की मानें तो 88 फीसदी लोगों को लगता हैं कि स्मार्टफोन उनके रिश्ते को खराब कर रहा है।
कमजोर हो रहे रिश्ते
लोग आजकल ज्यादा से ज्यादा से समय अपने फोन में लगे रहते है। उन्हीं ये तक नहीं पता होता कि क्या चल रहा है। एक सर्वे के मुताबिक 67% लोग अपने पार्टनर के साथ होते है फिर भी वो स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है। आपसी बातचीत के दौरान बार बार उनका ध्यान अपनी मोबाइल की ओर जाता है। जिस वजह से उनके बीच कम्यूनिकेशन गैप देखने को मिल रहा है। ये गैप उनके रिश्ते को कमजोर कर रहा है।
बढ़ रही इग्नोरेंस की भावना
अगर आप अपना ज्यादा समय मोबाइल चलाने में बिताते हैं तो सामने वाले को लगता है कि आप उसे नजरअंदाज कर रहे है। ऐसे में वो आपसे चाह कर भी बात नहीं कर पाएगा। हो सकता है आपका ये व्यवहार उसे ठेस पहुंचा रहा हो। भले ही आपके रिश्तों में प्यार है लेकिन आपका ये रवैया उसे अंदर से खोखला कर देगा। क्योंकि हर रिश्ते में समय देने की जरूरत होती है।
समय ना दे पाना
जब भी आप अपने परिवार के साथ बैठे हो तो उन्हें पूर समय दें। उस समय कोशिश करें कि आपलोगों के बीच स्मार्टफोन ना हो। अक्सर ये देखा गया है कि लोग जब भी खाली होते है तो अपना समय मोबाइल में बिताते है। जिस वजह से आप अपने ही लोगों से दूर होते जा रहे है। मोबाइल में रहने के कारण आप अपनों को ही समय नहीं दे पा रहे है। जिस वजह से आपके और उनके बीच दूरियां पैदै हो सकती हैं।