पूरे देश भर में बरसात का मौसम जारी है, हर जगह झमाझम बारिश हो रही है, जिससे नदी-नाले तूफान पर हैं। कई जगह तो इतनी अधिक जलजमाव हो चुका है कि लोगों का एक जगह से दूसरे जगह तक का संपर्क टूट चुका है। ऐसे मौसम में कीड़े-मकोड़े का निकलना आम बात है। इस दौरान घरों में छिपकलियों की समस्या भी बढ़ जाती है, जो अक्सर दीवार, रसोई और कोनों में छिपकर घुस जाती हैं।
यह किसी भी तरीके से हानिकारक नहीं होती हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग इन्हें देखकर डर जाते हैं। कई बार ये खाने-पीने की चीज या फिर पानी में गिर जाती हैं, जिस कारण इन्फेक्शन का खतरा बन जाता है।
इन बातों का रखें ध्यान
ऐसे में यदि आप अपने घर में छिपकलियों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं। जिन्हें अपनाकर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना है, जिससे घर को छिपकलियों से दूर रखा जा सकता है। ये गंदगी फैलाने के साथ-साथ इंफेक्शन भी फैला देती हैं, जिससे किसी भी इंसान को नुकसान हो सकता है।
अपनाएं ये टिप्स
- बारिश के मौसम में खासकर घर की साफ-सफाई पर ध्यान देना जरूरी है, क्योंकि छिपकली अधिकतर गंदगी और गिरी हुई खाने-पीने की चीज को देखकर आकर्षित होती है। इसलिए घर को हमेशा सूखा और साफ रखें। इसके अलावा किसी भी मौसम में खाने की चीजों को ढक कर रखें। यदि फर्श पर कुछ फैल जाए, तो फौरन उसे साफ कर दें।
- छिपकलियों को घर से दूर रखने के लिए लहसुन और प्याज का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी गंध इतनी तेज होती है कि इससे वह घर में एंट्री ही नहीं कर सकतीं। आप चाहें तो लहसुन की कलियों को घर के कोनों में रख सकते हैं। इसके अलावा प्याज का रस भी दीवार और दरवाजों के किनारों पर लगा सकते हैं।
- घर की दीवारों और खिड़कियों के पास लाल मिर्च पाउडर या फिर लाल मिर्च पाउडर का घोल बनाकर छिड़काव करना भी छिपकलियों को दूर भगाने का असरदार तरीका माना जाता है। इसकी गंध से छिपकली दूर-दूर तक नजर नहीं आएंगी।
- आप चाहें तो छिपकली को देखते ही उस पर ठंडे पानी का छिड़काव कर दें, जिससे वह तुरंत भाग जाएगी। इसके अलावा आप पुदीने का छिड़काव भी कर सकते हैं।
- आप चाहें तो तेज पत्ते और लौंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हें आप घर के कोनों और खिड़कियों के पास रख दें, जिससे छिपकलियां दूर भाग जाएंगी।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।)





