आंखों में धुंधलापन
हाई बीपी या शुगर की वजह से आंखों के ब्लड सेल्स भी डैमेज होते हैं। जिसकी वजह से आंखों से धुंधला नजर आने लगता है। नजर धुंधलाने के साथ-साथ अगर सीने में दर्द भी है तो इसका संबंध दिल की किसी तकलीफ से हो सकता है।
खून का थक्का जमना
आंखों के सफेद हिस्से पर अगर लाल-लाल निशान नजर आने लगे तो वो खून का थक्का हो सकता है। इस तरह की परेशानी को हाइपरटेंसिव रेटिनोपैथी कहते हैं। इसकी वजह हाई ब्लड प्रेशर हो सकता है।
मोतियाबिंद की परेशानी
मोतियाबिंद होने पर भी दिल की कमजोरी का इशारा हो सकता है। कुछ रिसर्च के मुताबिक मोतियाबिंद होने का मतलब है कि हाई बीपी की परेशानी है।
आंखों के नीचे पीलापन
आंखों के नीचे अगर आपको पीलापन लग रहा है तो भी हार्ट चेकअप करा लेना बेहतर होगा। क्योंकि इसकी वजह भी हार्ट अटैक का शुरुआती संकेत हो सकता है।
रेटिना का सिकुड़ना
रेटिना में अगर असामान्य रूप से ड्राईनेस लगने लगे तो ये दिल की बीमारी की वजह से हो सकता है। इसकी वजह से आंखों की रोशनी भी जा सकती है।
(Disclaimer: यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। MP Breaking News इसकी पुष्टि नहीं करता है।)