पढ़ पढ़ कर भी कुछ याद नहीं कर पाता आपका बच्चा, डाइट में तुरंत शामिल करें ये चीजें

Amit Sengar
Published on -

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। आपका बच्चा घंटों एक ही लेसन पर अटका रहता है. बार बार एक ही पाठ रटता है लेकिन कुछ ही देर बाद भूल जाता है, अगर आपके बच्चा का ये हाल है तो उसे घंटों सिर्फ पढ़ते रहने की सलाह की जगह डाइट में भी कुछ न्यूट्रिशन्स दीजिए, ताकि बच्चे का दिमाग तेज हो सके और वो पढ़ी हुई बातों को याद रख सके इस डाइट के लिए आपको कुछ एक्सट्रा एफर्ट्स भी नहीं करने हैं, आप बहुत आसानी से घर में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली चीजें, फल और सब्जियों से बच्चों की याद रखने की शक्ति बढ़ा सकते हैं बस बच्चे को उन चीजों को खाने की आदत डलवानी होगी।

यह भी पढ़े… UP Election : अखिलेश को फिर झटका, अब परिवार से जुड़ा ये सदस्य बनेगा भाजपाई

अखरोट
अखरोट की बनावट को देखकर ही उसकी तुलना ह्यूमन ब्रेन से की जाती है यही वजह है कि उसे दिमाग की ताकत बढ़ाने वाला माना जाता है बच्चे को कम उम्र से ही अखरोट खाने की आदत डालें इसमें ओमेगा थ्री फैटी एसिड होता है जो याद्दाश्त को मजबूत करता है।

यह भी पढ़े…भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

अंडा
अंडा ओरिजनल किस्म के प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत है ये फैक्ट अब सब जानते हैं इसमें कोलिन भी होता है ये तत्व दिमाग के ठीक ठीक विकास और फंक्शनिंग को मजबूत रखता है खासतौर से उबला अंडा खाना दिमाग के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है।

यह भी पढ़े…एक बार करें भुगतान और 40 की उम्र से उठाएं मासिक पेंशन का लाभ, जाने डिटेल्स

देसी घी
बड़े बुजुर्गों ने हमेशा घी को डाइट का अहम हिस्सा माना है खासतौर से घी देसी या फिर घर का बना हुआ घी हो बच्चे को अगर पाठ याद रखने में दिक्कत होती है तो उसे घर का बना घी देना एक बेहतर ऑप्शन होता है क्योंकि इस घी में किसी तरह की मिलावट नहीं होती हैं।

यह भी पढ़े…MP Politics : खत्म हुआ इंतजार, पूर्व CM दिग्विजय सिंह को सीएम शिवराज ने दिया मिलने का समय

चिया सीड्स
चिया सीड्स को खाने का चलन इन दिनों तेजी से बढ़ा है चिया सीड्स को किसी डिश में मिलाकर नहीं खाया जा सकता इसे रात में पानी में भिगो कर रख दें सुबह बीजों सहित वो पानी बच्चे को पिला दें अगर बच्चा आनाकानी करता है तो आइसक्रीम या फिर शेक के जरिए ये बीजें बच्चों को खिलाई जा सकती है इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और पोषक तत्व बच्चों की मेमोरी पावर को बढ़ाते हैं।

यह भी पढ़े…MP Government Jobs : इन पदों पर निकली वैकेंसी, 20 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन, जाने पात्रता-नियम

भिगे हुए बादाम
बादाम यूं ही शरीर के लिए फायदेमंद है इन्हें भिगो कर खिलाने से इसका फायदा ज्यादा बढ़ जाता है कुछ लोग चांदी के बर्तन में पानी रखकर उसमें भी बादाम भिगो कर रखते हैं सुबह उठ कर बादाम सहित चांदी के बर्तन में रखा पानी बच्चों को पिलाया जाता है इससे दिमाग की स्मरण शक्ति बढ़ती है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News