इस हरतालिका तीज पर ट्राई करें ये 6 ट्रेंडी और यूनिक मांग टीका डिज़ाइन, देखते ही रह जाएंगे लोग

Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज, हिंदू महिलाओं का एक विशेष पर्व है, जो पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए मनाया जाता है। इस खास दिन पर हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है और मांग टीका इस खास अवसर पर उनकी शोभा को दोगुना कर देता है।

maang tikka

Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज 2024 का त्योहार बेहद ही नजदीक है। इस पावन अवसर पर महिलाएं अपने श्रृंगार और सजावट में विशेष ध्यान देती हैं। यह त्यौहार महिलाओं के लिए बेहद ही खास होता है क्योंकि इस दिन महिलाएं सज संवरकर
भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करती है, इस दिन निर्जला व्रत भी रखा जाता है यानी महिलाएं जल, अन्न कुछ भी नहीं लेती हैं। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की भक्ति में रात्रि जागरण किया जाता है। इस दिन को लेकर महिलाएं साल भर बेहद उत्सुक रहती है। इस दिन क्या पहनना है, कैसे सजना है, क्या-क्या करना है यह सब कुछ महिलाओं को बेहद रोचक लगता है।

अगर इस बार हरतालिका तीज पर पहनने के लिए आपने अपने आउटफिट का चुनाव कर लिया है। लेकिन आप ज्वेलरी को लेकर कन्फ्यूज हैं कि किस प्रकार की ज्वेलरी आपके आउटफिट को परफेक्ट बना देगी, तो ऐसे में ज्यादा कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है आज हम आपको खासतौर पर तरह-तरह के स्टाइलिश और ट्रेंडी मांग टीका के बारे में बताएंगे। चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि इस बार हरतालिका तीज पर कौन-कौन से मांग टीका आपके लुक में चार चांद लगाएगी।

कुंदन मांग टीका
kundan maang tika

कुंदन ज्वैलरी को हमेशा ही सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आप हरतालिका तीज पर कुंदन ज्वेलरी पहनने का सोच रही है तो ऐसे में कुंदन मांग टीका एकदम परफेक्ट रहेगा। कुंदन मांग टीका आपके पारंपरिक लुक को एकदम रॉयल टच देगा। कुंदन मांग टीका में अलग-अलग प्रकार के साइज और शेप आते हैं आप अपने माथे के साइज और आउटफिट के अनुसार कोई सा भी चुन शेप और डिजाइन चुन सकते हैं। कुंदन मांग टीका हर ट्रेडीशनल आउटफिट पर एकदम परफेक्ट लगता है।

चांद बाली मांग टीका
chandwali tika

अगर आप इस बार हरतालिका तीज पर कुछ स्टाइलिश लुक रखना चाहती हैं तो ऐसे में आप अपनी ज्वेलरी के साथ इस बार चांद बाली डिजाइन वाला मांग टीका चुन सकते हैं। जैसा कि यह नाम से ही समझ आ रहा है चांद बाली यानी इसका शेप हाफ मून (Half Moon) की तरह होता है, जो इसे खास बनाता है। अगर आप इस बार हरतालिका तीज पर चांद वाली मांग टीका पहनती है तो यह बात तो पक्की है कि आप सबसे हटकर लगेंगी। यह डिजाइन ट्रेडिशनल साड़ी और लहंगे दोनों के साथ एकदम परफेक्ट मैच खाता है।

पर्ल (Pearl) मांग टीका
pearl maang tika

अगर आप इस बार हरतालिका तीज पर क्लासी और मिनिमलिस्टिक लुक चाहते हैं, तो ऐसे में ज्वेलरी का चुनाव करते समय आप पर्ल मांग टीका का चुनाव जरूर करें। पर्ल मांग टीका एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन माना जाता है। पर्ल मांग टीका में छोटे-छोटे मोतियों का इस्तेमाल किया जाता है, जो इसे सिंपल और एलिगेंट बनाता है। यह डिजाइन आपके लुक में चार चांद लगाने के साथ-साथ आपको रॉयल फील भी देगा। पर्ल मांग टीका में आप अपने आउटफिट के हिसाब से पर्ल यानी मोती के कलर का चुनाव कर सकते हैं, वैसे यह सबसे ज्यादा सफेद पर्ल में ही अच्छा लगता है।

बोरला मांग टीका
borla maang tika

अगर आप इस बार हरतालिका तीज पर लहंगा या फिर राजस्थानी पोशाक पहनने का सोच रही है तो ऐसे में आपको बोरला मांग टीका जरूर लगाना चाहिए। क्योंकि बोरला मांग टीका के बिना यह लुक काफी अधूरा लगता है। बोरला मांग टीका में अनेक प्रकार के डिजाइन मिलते हैं। यह एक ऐसा मांग टीका होता है जिसमें आगे की तरफ डिजाइन होता है और पीछे की तरफ एक चैन होती है जिसमें छोटे-छोटे मोती लगे रहते हैं। अधिकतर महिलाओं को बोरला मांग टीका ज्यादा पसंद होता है। बोरला टीका आपके लुक को कंपलीट करेगा और आपको खूबसूरत फील करवाएगा।

डबल स्टैंडर्ड (Double Standard) मांग टीका
Double Stranded Maang Tikka

अगर आप पहले भी इन सभी मांग टिकों का इस्तेमाल कर चुकी है और आप इस बार कुछ अनोखा ट्राई करना चाहती है तो ऐसे में आपको इस बार हरतालिका तीज पर डबल स्टैंडर्ड मांग टीका जरूर पहनना चाहिए। यह एक अनोखा और स्टाइलिश ऑप्शन है जो आपके लुक को रॉयल बनाएगा। इस मांग टीके में दो पट्टियां होती हैं, जिसमे अलग-अलग डिजाइन बनी होती है। ऐसा देखा जाता है, डबल स्टैंडर्ड मांग टीका में अक्सर कुंदन, मोती और स्टोन का वर्क होता है, जो इसे सभी मांग टिको से बेहद खूबसूरत बनाता है। खासतौर पर यह डिजाइन भारी नेक ज्वेलरी सेट के साथ खूब जचता है।

कॉम्प्लेक्स (Complex) मांग टीका
complex maang tika

कॉम्प्लेक्स मांग टीका अपने खास और कॉम्प्लेक्स डिजाइन की वजह से अलग दिखता है। इसमें कई लेयर और पैटर्न होते हैं जो इसे बेहद सुंदर बनाते हैं। अगर आप इस बार हरतालिका तीज पर कॉम्प्लेक्स मांग टीका का चुनाव करती है तो इस बात में कोई शक नहीं है कि आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। आपको बता दें, कंपलेक्स मांग टीका में कुंदन, मोतियों और स्टोन का वर्क होता है, यह डिजाइन दिखने में काफी भारी और शाही लुक देता है। इस मांग टीके का इस्तेमाल खासतौर पर दुल्हन के लिए किया जाता है या फिर बड़े त्योहार पर किया जाता है। अगर आप अपनी ज्वेलरी के साथ थोड़ा भारी और ग्रैंड लुक चाहती हैं तो ऐसे में कॉम्प्लेक्स मांग टीका बिल्कुल परफेक्ट रहेगा।

 


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं। मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News