Jewellery Tips: अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हम अक्सर ट्रेडीशनल आउटफिट के साथ हैवी ज्वेलरी पहनना पसंद करते हैं। साल 2023 में सोने के भाव उछाल पर चल रहे हैं इसलिए हर कोई इसे नहीं कहरीदना चाहता है। गोल्ड के अलावा भी ऐसी ज्वेलरी है जिससे ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है। वैसे भी दिन पर दिन आर्टिफिशियल ज्वेलरी का चलन बढ़ गया है। आज हम आपको कुछ ऐसे आईडिया देते हैं जिनके जरिए बिना गोल्ड ज्वेलरी के भी आप क्लासी लुक पा सकती हैं।
यहां से लें Jewellery Tips
पोलकी स्टाइल ज्वेलरी
इस ज्वेलरी को देखने पर यह गोल्ड की तरह दिखाई पड़ती है। सिल्क साड़ी के साथ ये खूबसूरत लगेगी। इसमें स्टोन और कलरफुल वैरायटी भी आराम से मिल जाएगी। बाजार में 700 रुपए से लेकर इस तरह की ज्वेलरी की रेंज शुरू होती है। पसंद के हिसाब से इसके रेट में आपको बदलाव देखने को मिलेगा।
अनकट डायमंड ज्वेलरी
बड़े-बड़े साइज के अनकट डायमंड से सजी ज्वेलरी पहनने में बहुत ही खूबसूरत लगती है। मार्केट में यह कई तरह की डिजाइन में आसानी से अवेलेबल है। इसके दाम 400 रुपए से शुरू होकर 2 हजार तक जाते हैं। साड़ी और लहंगे के साथ इस तरह की ज्वेलरी डिजाइन बहुत खूबसूरत लगती है।
पर्ल डिजाइन ज्वेलरी
खूबसूरत पर्ल यानी मोतियों से तैयार की गई ज्वेलरी रॉयल लुक देती है। अगर आप पेस्टल रंग के आउटफिट पहन रही हैं तो इसके साथ यह ज्वेलरी बहुत खूबसूरत लगेगी। मार्केट में 300 रुपए से इसकी रेंज शुरू होती है जिसके दाम 2 हजार रुपए तक जाते हैं।
कुंदन ज्वेलरी
कुंदन ज्वेलरी का चलन दिनों वैसे भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है। ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ ये बहुत खूबसूरत लगती है और इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। मार्केट में ये 200 रुपए से शुरू हो जाती है, डिजाइन और वैरायटी के हिसाब से इसके रेट बदलते हैं।
तो अगर आप भी गोल्ड ज्वेलरी से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं और अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो इन ज्वेलरी डिजाइन के जरिए अपना लुक परफेक्ट बना सकती हैं। ये आपको मार्केट में आसानी से अलग अलग रंगों को डिजाइन में मिल जाएगी।