Neemuch News : मध्य प्रदेश के नीमच जिला से बड़ी खबर सामने आई है, जब नोटों को डबल करने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। मामले में पुलिस द्वारा 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 4 लाख रुपये, काले नोट के 10 बंडल, स्विफ्ट कार और 7 मोबाइल फोन जब्त किया गया है। फिलहाल, सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में शिकायत दर्ज कर ली गई है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि आरपी टिंचर आयोडीन की मदद से वे नोट को काला करके लाते थे, जिनमें से एक नोट को साफ करके दिखाते थे। जिसके बाद काले नोट को असल नोटों के साथ रखकर यह बताते थे कि नोट दो गुना हो गए। बदमाशों ने पहले भी ऐसी कई वारदातों को अंजाम दिया है।
ऐसे दिलाया फरियादी को भरोसा
दरअसल, महाराष्ट्र के मुरक्षदापुर वीरगांव निवासी भास्कर पांडुरंग नाईक को उसके मित्र के एक परिचित मनोज नाम के युवक ने ठगी के जाल में फंसाया। मनोज ने उसे बताया कि वह नीमच और मंदसौर के ऐसे लोगों को जानता है, जो रकम को दोगुना कर सकते हैं। अपनी बातों से भरोसा दिलाने के बाद नाईक को 10 लाख रुपये लेकर नीमच बुलाया गया, जहां फरियादी को चार लोग मिले। इस दौरान आरोपियों ने अपने पास मौजूद काले नोट दिखाए। साथ ही एक नोट को साफ कर बाजार में चलाने का दावा किया। यह देखकर भास्कर को भरोसा हो गया, लेकिन जैसे ही उसने रुपये सौंपे आरोपी वहां से फरार हो गए।
एसपी ने दी ये जानकारी
फरियादी ने नीमच एसपी अंकित जायसवाल को इसकी सूचना दी। एसपी ने इसे मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल और पुलिस टीम को कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद मुखबिर सूचना के आधार पर हतुनिया, नाहरगढ़ और प्रतापगढ़ में छापेमारी की गई, जहां से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनकी शेर बादशाह, बब्बर हुसैन, सुल्तान और राजेश जाट के रुप में की गई है। वहीं, 1 फरार आरोपी की तलाश जारी है। एसपी ने यह भी कहा कि इस कार्य के लिए साइबर और पुलिस टीम को पुरस्कार दिया जाएगा।
नीमच, कमलेश सारडा