Rose Day : दुनिया का सबसे महंगा गुलाब 25 करोड़ का, बहुत जटिल है इसका DNA, जानिए इस फूल की खास बातें

गुलाब सिर्फ धरती पर ही राज नहीं करता, बल्कि ये अंतरिक्ष की सैर भी कर आया है। नासा ने एक 'स्पेस रोज़' अंतरिक्ष में भेजा था ताकि यह अध्ययन किया जा सके कि माइक्रोग्रैविटी में गंध के विकास पर क्या प्रभाव पड़ता है। सुंदर होने से साथ ये पोषक भी है..गुलाब में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है, जिससे यह इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है। गुलाब की पत्तियां एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती हैं। और ये बात भी आपको अचरज में डाल सकती है कि गुलाब की खुशबू दिन के समय के साथ-साथ बदलती है।

Shruty Kushwaha
Published on -

Valentine’s Week Rose Day : आज से वैलेंटाइन वीक शुरु हो गया है। मोहब्बत के इस हफ्ते की शुरुआत होती है रोज़ डे से। इसी बात से समझा जा सकता है कि गुलाब की कितनी अहमियत है। अपने जज़्बात ज़ाहिर करने के लिए अरसे से लोग गुलाब का सहारा लेते रहे हैं। गुलाब  को प्राचीन काल से ही प्रेम, सौंदर्य और भावनाओं के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। इसीलिए प्रेम के सप्ताह की शुरुआत भी इसी फूल के साथ होती है।

प्राचीन यूनानी और रोमन सभ्यताओं में भी गुलाब को प्रेम की देवी एफ्रोडाइट (Aphrodite) और वीनस (Venus) से जोड़ा गया है। गुलाब कई रंगों के होते हैं और हर रंग को एक खास इमोशन से जोड़ा गया है। सबसे पहले आता है लाल गुलाब। लाल गुलाब प्रेम और जुनून का प्रतीक हैं। ये गहरे प्रेम और रोमांस को दर्शाता है। वहीं पीला गुलाब दोस्ती और खुशी का प्रतीक है। सफेद गुलाब पवित्रता और अनुग्रह का सिंबल है और गुलाबी गुलाब प्लेटॉनिक लव, रोमांस, संवेदनशीलता के प्रतीक के रूप में जाना जाता है।

MP

बेहद खास है गुलाब का फूल 

अगर आप किसी के प्रति अपनी कोई भी भावना व्यक्त करना चाहते हैं तो सबसे अच्छा तरीका है..उसे एक गुलाब दे दीजिए। ये छोटा सा फूल हर तरह के जज़्बात को ज़ाहिर करने में माहिर है। गुलाब हमेशा से सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले फूलों में शामिल रहा है। आज रोज़ डे पर हम आपके लिए गुलाब से जुड़ी कुछ खास बातें लेकर आएं हैं।

जानिए Rose से जुड़ी कुछ खास बातें

1. सबसे पुराना गुलाब – दुनिया का सबसे पुराना गुलाब जर्मनी के हिल्डेसहाइम कैथेड्रल (Hildesheim Cathedral) में पाया जाता है। यह लगभग 1,000 साल पुराना माना जाता है और अभी भी फूलता है।

2. गुलाब का डीएनए बेहद जटिल – रिसर्च में वैज्ञानिकों ने पाया है कि गुलाब का जीनोम इंसानों की तुलना में अधिक जटिल होता है। इसमें 30,000 से अधिक जीन होते हैं, जबकि इंसानों में लगभग 20,000-25,000 जीन होते हैं।

3. गुलाब की 150 से अधिक प्रजातियां – दुनियाभर में गुलाब की 150 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं और हजारों संकर (Hybrid) किस्में भी उगाई जाती हैं।

4. स्पेस रोज़ – ये नासा द्वारा किया गया एक अनूठा प्रयोग था जिसमें वैज्ञानिकों ने यह अध्ययन किया कि शून्य गुरुत्वाकर्षण (Microgravity) में गुलाब की गंध कैसे बदलती है। इस गुलाब का नाम “Overnight Scentsation” था और ये मिशन STS-95 स्पेस शटल (1998) के दौरान अंतरिक्ष में भेजा गया था।

5. सबसे बड़ी गुलाब की झाड़ी – अमेरिका के एरिज़ोना राज्य में टूमस्टोन नाम की जगह पर दुनिया की सबसे बड़ी गुलाब की बेल है। इसे  ‘लेडी बैंक गुलाब’ (Lady Banks Rose) कहा जाता है। यह लगभग 8,000 वर्ग फीट (लगभग 743 वर्ग मीटर) में फैली हुई है।

6. रंग बदलने वाले गुलाब – अब वैज्ञानिकों ने ऐसे गुलाब भी विकसित किए हैं जो तापमान और मौसम के अनुसार अपना रंग बदल सकते हैं। इन गुलाबों को जेनेटिक मॉडिफिकेशन (Genetic Modification) और हाइब्रिडाइजेशन (Hybridization) तकनीकों से विकसित किया जाता है। इनमें कुछ ऐसे प्राकृतिक पिगमेंट और फ्लेवोनोइड्स होते हैं जो पर्यावरण के अनुसार प्रतिक्रिया देते हैं।

7. दुनिया का सबसे महंगा गुलाब – दुनिया का सबसे महंगा गुलाब ‘जूलियट रोज़’ (Juliet Rose) है। इसे 3 मिलियन डॉलर (लगभग 25 करोड़ रुपये) में बेचा गया था। यह गुलाब डेविड ऑस्टिन (David Austin) नाम के प्रसिद्ध ब्रिटिश गुलाब विशेषज्ञ द्वारा तैयार किया गया था। इसे विकसित करने में 15 साल का लंबा समय लगा और लगभग 3 मिलियन डॉलर (करीब 25 करोड़ रुपये) का खर्च भी आया। ये बेहद दुर्लभ और अद्वितीय सुंदर है और इसी कारण इसे “3 मिलियन डॉलर का गुलाब” भी कहा जाता है


About Author
Shruty Kushwaha

Shruty Kushwaha

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News