MP Board : कक्षा 5वीं- 8वीं छात्रों के लिए अपडेट, 24 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं, 3KM के अंदर बनेंगे सेंटर, ऐसी रहेगी पूरी व्यवस्था

इस बार पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षा में सरकारी और निजी स्कूलों के करीब 24 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा में 'क्वालिफाइंग एग्जाम' अंक प्राप्त नहीं करने वाले स्टूडेंट्स को पुन: परीक्षा का मौका दिया जाएगा।

MP Board 5th 8th Exams 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। कक्षा 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होगी। इस बार परीक्षा में सरकारी व निजी स्कूलों के करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।परीक्षा के लिए राज्य व जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष  बनाया जाएगा।

खास बात ये है कि हर जनशिक्षा केंद्र के तहत 5 केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा केंद्र स्कूल से तीन किमी के अंदर ही होंगे और एक केंद्र पर 250 से अधिक विद्यार्थी शामिल नहीं होंगे।विशेष परिस्थितियों में राज्य शिक्षा केंद्र को सूचित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अनुमति से परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी।

MP Board : 24 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं

  • एमपी बोर्ड की डेटशीट के मुताबिक, पांचवीं की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू होकर 1 मार्च 2025 को खत्म होंगी। आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2025 तक चलेंगी।
  • कक्षा 5वीं-8वीं की परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित होगी। दोनों कक्षाओं के पेपर एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होंगे। छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट educationportal.mp.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते है।

डिटेंशन पॉलिसी लागू, नहीं होंगे प्रमोट

  • उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक विषय में कुल मिलाकर 33 अंक प्राप्त करने होंगे। कक्षा 5वीं व 8वीं की परीक्षा में निर्धारित अंक प्राप्त ना लाने पर विद्यार्थियों को पुन: परीक्षा का अवसर मिलेगा।
  • इसके लिए 2 माह बाद पुन: परीक्षा आयोजित होगी और इसमें भी अनुत्तीर्ण हुए तो विद्यार्थियों को उसी कक्षा में रोके जाने (डिटेंशन पालिसी) का प्रविधान होगा।प्रत्येक विषय में लिखित परीक्षा 60 अंक का होगा, जिसमें 33 प्रतिशत यानी 20 अंक लाने होंगे। उससे कम अंक लाने वाले बच्चों को पुन: परीक्षा देनी होगी।
  • स्कूलों में आयोजित गतिविधियों के आधार पर शिक्षकों द्वारा छात्रों को ग्रेड दी जाएगी, जिसमें नियमितता, समयबद्धता, सहयोग की भावना, पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता, कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी का आकलन होगा।
  • साहित्यिक, सांस्कृतिक, विज्ञान, सृजनात्मक, खेलकूद पर भी ग्रेडिंग की जाएगी।
  • स्कूलों को ग्रेड व अंक 15 फरवरी तक ऑनलाइन भरकर राज्य शिक्षा केंद्र को भेजने होंगे।
  • पांचवीं के परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त भाषा वैकल्पिक है। इस कारण अतिरिक्त भाषा के प्राप्तांकों को वार्षिक परिणाम में नहीं जोड़ा जाएगा।

24 लाख से छात्र होंगे परीक्षा में शामिल

  • कक्षा 5वीं 8वीं की कक्षाओं की परीक्षाएं पहली भाषा के पेपर (हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और मराठी) से शुरू होंगी। पांचवीं की परीक्षा दूसरी भाषा के पेपर के साथ समाप्त होगी, जबकि आठवीं की परीक्षा तीसरी भाषा के पेपर के साथ आयोजित होगा।
  •  हर साल एमपी बोर्ड परीक्षा में करीब 24 लाख से अधिक छात्र बैठते हैं।
  • पिछले साल एमपी 5वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 12,33,688 छात्र बैठे थे, जबकि 8वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में 11,37,387 छात्र उपस्थित हुए थे।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News