SDO की बड़ी कार्रवाई, 10 वाहन और 11 आरोपी गिरफ्तार

मुरैना, संजय दीक्षित। देवरी घड़ियाल केंद्र की अधिक्षका श्रध्दा पांढरे ने टीम के साथ श्योपुर से मुरैना तक रेत, पत्थर और जंगली जड़ी- बूटियों का अवैध परिवहन किया जा रहा था जिसको लेकर एसडीओ ने करीब 10 वाहनों और 11 आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की हैं। इन वाहनों में कुछ में पत्थर व कुछ में रेत भरा हुआ था। एक बुलेरो पिकअप गाड़ी को जंगल से जड़ी बूटी भरकर वीरपुर से शिवपुरी ले जाते हुए रास्ते मे भी पकड़ा है। इन वाहनों में दो ट्रेक्टर ट्राली श्योपुर से पकड़ी गईं,  बाकी के वाहन मुरैना जिले से पकड़े हैं। इनमें अवैध चंबल का रेत भरा हुआ था इसके साथ ही दो रेत माफिया जो वन अमले की रैकी कर रहे थे,  उनको मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार कर थाने में अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिया है। वहीं वन अमला वीरपुर से मुरैना की तरफ लौट कर आ रहा था तभी नागर मोथा के जंगल से जड़ी बूटी भरकर बुलेरो पिकअप गाड़ी वीरपुर से शिवपुरी ले जा रही थी तभी गाड़ी सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

SDO की बड़ी कार्रवाई, 10 वाहन और 11 आरोपी गिरफ्तार


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar