बालाघाट, सुनील कोरे । जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना महामारी से प्रभावित पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में 74 नये मरीज मिले है। जिसमें 12 अक्टूबर की रात 42 और 13 अक्टूबर को 32 नये मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1601 पर मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं। इनमें से 1246 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 337 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 10 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 8 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडे ने बताया कि 12 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव आए 42 मरीजों में कटंगी तहसील के ग्राम अगासी का 01 मरीज, देवठाना का 01 मरीज, लांजी तहसील के ग्राम बिसोनी का 01 मरीज, खैरलांजी तहसील के ग्राम बकोड़ी का 01 मरीज, बिरसा तहसील के ग्राम भीमलाट का 01 मरीज, मलाजखंड का 01 मरीज, सालेटेकरी का 01 मरीज, किरनापुर तहसील के ग्राम दहेदी का 01 मरीज, नगरीय क्षेत्र वारासिवनी का 01 मरीज, वारासिवनी के वार्ड क्रमांक 15 का 01 मरीज, लालबर्रा तहसील के ग्राम लवादा का 01 मरीज, लालबर्रा का 01 मरीज, गर्रा का 01 मरीज, धरपीवाड़ा का 01 मरीज, बुधाटोला का 01 मरीज, मुरझड़ का 01 मरीज, घोटी का 01 मरीज, नगरीय क्षेत्र बालाघाट के न्यू सराफा रोड का 01 मरीज, सिविल लाइन का 01 मरीज, वार्ड क्रमांक 28 का 01 मरीज, वार्ड क्रमांक 13 के 03 मरीज, वार्ड क्रमांक 5 के 02 मरीज, वार्ड क्रमांक 30 सरस्वती नगर के 02 मरीज, बूढ़ी का 01 मरीज, पावर हाउस कॉलोनी का 01 मरीज, चित्रगुप्त नगर का 01 मरीज, दुर्गा चौक के 02 मरीज, स्टेडियम के पास का 01 मरीज, ग्राम हट्टा का 01 मरीज, मंझारा के 05 मरीज एवं ग्राम पेंडरई के 03 मरीज शामिल है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि 13 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाये गये मरीजों में नगरीय क्षेत्र बालाघाट के सरस्वती नगर का 01 मरीज, स्नेह नगर का 01 मरीज, भटेरा का 01 मरीज, कोसमी के 02 मरीज, वार्ड नंबर 10 का 01 मरीज, वार्ड नंबर 11 का 01 मरीज, वार्ड नंबर 23 सिविल लाइन का 01 मरीज, वार्ड नंबर 10 गौस नगर का 01 मरीज, भटेरा चौकी का 01 मरीज, पुलिस लाइन का 01 मरीज, वार्ड नंबर 9 लामता का 01 मरीज, अमेड़ा का 01 मरीज, लांजी तहसील के ग्राम बहेला का 01 मरीज, वारी का 01 मरीज, दिघोरी का 01 मरीज, मोहझरी का 01 मरीज, सुंदरटोला लांजी का 01 मरीज, किरनापुर तहसील के ग्राम पानगांव के 02 मरीज, मराठा बूढ़ी का 01 मरीज वारासिवनी तहसील के अंतर्गत कटंगटोला रामपायली का 01 मरीज रेंगाझरी के 02 मरीज, कायदी का 01 मरीज वार्ड नंबर 1 वारासिवनी का 01 मरीज, लालबर्रा तहसील के ग्राम कनकी का 01 मरीज, गोंडेगांव का 01 मरीज, परसवाड़ा तहसील के ग्राम ठेमा का 01 मरीज, परसवाड़ा के 02 मरीज तथा बिरसा तहसील के ग्राम तेरगांव का 01 मरीज शामिल है।