खंडवा, डेस्क रिपोर्ट। खंडवा (khandwa) के बगमार रेलवे स्टेशन पर रविवार को स्टेशन पर खड़ी कोयले से भरी मालगाड़ी में के दो वैगनों पर आग लग गई। घटना के बाद मौके पर हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी अनुसार रविवार सुबह करीब 10 बजे बगमार स्टेशन पर कोयले भरी मालगाड़ी के दो डिब्बों से आग लग गई। वैगन से आग की लपटें और धुंआ निकलते देख वहां मौजूद लोग घबरा गए और अफरा तफरी मच गई। स्टेशन मास्टर ने तुरंत फायर ब्रिगेड और बोरगांव चौकी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही तुरंत पंधाना थाना प्रभारी राधेश्याम मालवीय और बोरगांव चौकी प्रभारी जगदीश सिंदिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर खंडवा और पंधाना से दो अग्निशामक वाहन बुलवाये गए, जिन्होंने करीब 3 घन्टे की कढ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि स्टेशन पर कोई यात्री ट्रेन खड़ी नहीं थी जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।