राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के राजगढ़ के सारंगपुर क्षेत्र के मांडूगांव में दिवाली के दिन एक परिवार में मातम छा गया। दरअसल, दिवाली के दिन इस बार काफी ज्यादा पटाखे फोड़े (firecrackers) गए। ऐसे में राजगढ़ के सारंगपुर क्षेत्र के मांडूगांव में पटाखे फोड़ने के दौरान एक कांच की बोतल टूट गई जिसका टुकड़ा उड़ कर 7 साल की मासूम के सीने में जा घुसा जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो है।
बताया जा रहा है कि 13 साल के एक बालक की भी हालत गंभीर है। दिवाली के दिन इस गांव के एक परिवार में सिर्फ एक बोतल के कांच की वजह से मातम छा गया। दरअसल, ब्यावरा मांडू में बालिका बुलबुल जिसकी उम्र 7 साल है और अर्जुन जिसकी 13 साल उम्र है वो दोनों ही अपने घर के बाहर फटाके फोड़ रहे थे। ऐसे में अचानक कांच की बोतल पर पटाखा जा गिरा। जिसकी वजह से बोतल फुट गई और उसका कांच उछाल कर बच्ची के सीने में जा घुसा।
बच्ची की आवाज सुन परिजन तुरंत बच्ची को अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं 13 साल के अर्जुन की हालत भी गंभीर है उसे भी सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल से बच्ची का शव परिजन घर ले आए थे पहले इसकी जानकारी पुलिस को नहीं थी लेकिन जैसे ही पुलिस को इसकी खबर लगी तो वह गांव पहुंचे और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा उसके बाद परिजनों को सौंपा।