अशोकनगर,हितेंद्र बुधौलिया। एक दिन पहले भले ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई की बात अधिकारियों के बीच कहीं हो। मगर अशोकनगर जिले में अधिकारियों की नाक के नीचे धड़ल्ले से जिले की तीन चार नदियों में करीब 40 से अधिक जगहों पर अवैध तरीके से पंडुब्बियों के जरिये नदियों से रेत निकाली जा रही है। महीनों से चल रहा अवैध उत्खनन का कारोबार आज जैसे ही जनसुनवाई में शिकायत के लिए पहुंचा और मीडिया में इस गोरखधंधे की खबरे चलनी शुरू हुई तो आनन-फानन में कुछ स्थानों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। मुंगावली क्षेत्र के बहादुरपुर के आसपास कुछ घाटों पर प्रशासन ने रेत निकालने वाली मशीनों को आग भी लगा दी है।
अशोकनगर जिले की मुंगावली में बेतवा केथन एवं ओर नदियों में रेत निकालने का अबैध कार्य चल रहा था। रेत माफिया एवं दबंग लोग खुलेआम नदी के घाटों पर वोट के माध्यम से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रॉली बजरी की बेच रहे है। एक अनुमान के अनुसार बजरी से भरी एक ट्रॉली 3000 से 3500 रु के आसपास बेची जा रही है। आज जनसुनवाई में बहादुरपुर क्षेत्र के कई गांव के लोग या पहुंचे और उन्होंने प्रशासन से शिकायत की है कि उनके खेतों से यह दबंग जबरन बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली निकाल ले जाते हैं, जिससे उनकी फसल को नुकसान होता है। मना करने पर यह गुंडई करते हैं और बंदूक की नोक पर अपने काम को अंजाम देते रहते हैं।
जिला खनिज अधिकारी का कहना है कि उनके पास भी इस तरह की कई शिकायतें आई हैं। उनका कहना है कि कुछ अन्य स्थानों पर ठेकेदार को खदानें स्वीकृत तो की गई है। मगर उन स्थानों के अलावा भी कई जगह रेत निकालने की शिकायत मिली है । नियम अनुसार किसी भी नदी में पनडुब्बियों के द्वारा रेत नहीं निकाली जा सकती। मुंगावली एवं बहादुरपुर में मिलीभगत से चल रहे इस अवैध उत्खनन की जिला स्तर पर पहुंची शिकायत के बाद मुंगावली एसडीएम एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कुछ घाटों पर छापामार कार्रवाई की है।जिसमे कुछ पनडुब्बियों को आग के हबाले कर दिया है जिससे रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है।