दर्दनाक हादसा, तेज रफ़्तार कार पुलिया से नीचे जा गिरी, तीन की मौत, दो गंभीर घायल

Published on -

आगर-मालवा| बडौद के पास जावरा-आगर स्टेट हाईवे पर बीती रात एक भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं| एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरी| कार में सवार सभी यात्री उज्जैन से लौट रहे थे| इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई| वही दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रेफर किया| 

जानकारी के मुताबिक बुधवार रात 1 बजे के करीब बडौद आगर रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरी| पुलिया की ऊँचाई ज्यादा थी जिसके चलते कार के परखच्चे उड़ गए| हादसे में उज्जैन से वापस लौट रहे दीपक जायसवाल, दिलीप परमार निवासी बडौद एवं ईश्वर सोंधिया निवासी ग्राम सावनी की घटना स्थल पर ही मौत हुई एवं राजू सिंह निवासी रामाखेड़ी, विजय जायसवाल निवासी बडौद गंभीर घायल हुए हैं । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पीएम के लिए बड़ौद अस्पताल भिजवाया। वहीं घायलो को उज्जैन रेफेर किया गया ।

कार में फंस गए थे पांचों, गेट तोड़कर बाहर निकाला 

दीपक जायसवाल अपने चार साथियों के साथ कार से उज्जैन आया था। काम निपटाने के बाद सभी कार से उज्जैन से बड़ाैद के लिए रवाना हुए थे। बड़ौद से करीब दो किलोमीटर पहले बड़ी पुलिया इनकी तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हुई और पुलिया के नीचे जा गिरी। कार के पुलिया के नीचे गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद यहां गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस 108 को सूचना दी। कार में पांचों लोग बुरी तरह से फंसे हुए थे। पुलिस ने जैसे-तैसे गेट तोड़कर सभी को बाहर निकाला|


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News