उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने शुरु की तैयारियां

आगर- मालवा।

प्रदेश में जल्द ही आगर- मालवा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं। उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली हैं। और तैयारीयां शुरु कर दि है। इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आगर- मालवा प्रभारी और कमलनाथ सरकार में नगरीय मंत्री जयवर्धन सिंह तैयारी शुरु कर दी है। आगर मालवा में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभारी होने के नाते इस क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी मेरी है। हम जो कहते है उस करके दिखाते है। एक वर्ष के अन्दर ही मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार ने कई ऐतिहासिक काम किए है। इन्ही कामो को लेकर जनता के बीच जाना है। प्रभारी मंत्री ने आगर मालवा में बोलते हुए उपचुनाव का आगाज किया। उन्होनें कार्यकर्ताओं से एक जुट होने की अपील की। और कहा कि इस चुनाव हम सब को मिलकर एक साथ काम करना है।

आगर- मालवा में विगत 15 सालो में भाजपा का कब्जा है। सिंह ने कहा कि हम सब को एक साथ आगे आकर जीत दर्ज करनी होगी। मंत्री ने काहा कि आगर,बड़ोद,कानड़ तीनो ही शहरो में विकास के कार्य हुए है। उन्होने काहा कि यहा आधुनिक सुविधओ वाला स्टेडियम बनाया जाएगा। जिसकी लागत 6.50 करोड़ रुपए आएगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News