पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मोबाइल टावर की 40 बैटरी समेत एक कार जब्त

Published on -

आगर मालवा। गिरीश सक्सेना। 

आगर पुलिस को मोबाईल टावर में लगने वाली चोरी की हुई 40 ड्राय बैटरी के साथ ही एक जीप फोर्ड इंडोवर जिससे बैटरियों का परिवहन किया जा रहा था कीमत 20 लाख की कार जिसका नंबर MH 43 A 6999 है जब्त करने में सफलता हाथ लगी है। आगर पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज करते हुए वाहन में बैठे 2 व्यक्तियों जुबेर पिता नाफ़िज़ खान उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मुरेल खुर्द थाना सांची जिला रायसेन एवं सचिन पिता संतुलाल किरार उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम धतूरा थाना नैनपुर जिला मंडला को भी गिरफ्तार किया है।

लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर निरंतर हो रही वाहन चेकिंग के दौरान सारंगपुर रोड पर कल दोपहर 3 बजे चेकिंग के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है । पुलिस द्वारा सख्ती के साथ की गई पूछ ताछ के बाद गिरफ्त में आए दोनो आरोपीयो ने रायसेन के आस पास स्थित टावरों से इन बैटरियों को चुराना स्वीकार कर लिया है ।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News