मध्य प्रदेश की सीमाओं पर ड्राइवरों के उत्पीड़न और उनपर हमलों को लेकर AITWA ने लिखा नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र

AITWA ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लिखे पत्र में ट्रक ड्राइवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। AITWA ने अपने पत्र में 17 जनवरी की एक घटना का हवाला देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Rishabh Namdev
Published on -

अखिल भारतीय ट्रांसपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन (AITWA) ने मध्य प्रदेश की सीमाओं पर ट्रक ड्राइवरों के साथ हो रहे उत्पीड़न और हमलों को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में संगठन ने इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने इन घटनाओं को ट्रांसपोर्ट उद्योग की गरिमा और सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बताया है।

दरअसल इस पत्र में संगठन ने 17 जनवरी 2025 की एक घटना का उदाहरण देते हुए बताया कि सुबह 6:00 बजे पुणे से नेपाल जा रहा एक ट्रक मध्य प्रदेश के हनुमान युवा चेक पोस्ट से गुजर रहा था। इसी दौरान आरटीओ कर्मचारियों ने ट्रक को रोक लिया और अवैध प्रवेश शुल्क की मांग की। जब चालक ने शुल्क देने से इनकार कर दिया, तो कर्मचारियों ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया, जिससे चालक को गंभीर चोटें आईं।

ट्रक ड्राइवरों की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

दरअसल, इस पत्र में घटना की पूरी जानकारी देते हुए AITWA ने बताया कि इस मामले में घबराए चालक ने हनुमना पुलिस स्टेशन जाकर उप निरीक्षक इन्द्रेश से मदद मांगी। लेकिन पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने और जांच करने की कोशिश के बावजूद आरटीओ कर्मचारियों ने कोई सहयोग नहीं किया। उन्होंने पुलिस के सामने ही ट्रक चालक को गालियां दीं और धमकाया। इसके बाद इस घटना से घबराए ट्रक चालक ने औपचारिक शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया। AITWA ने इस घटना को ट्रक ड्राइवर की सुरक्षा और उद्योग के संचालन के लिए गंभीर खतरा बताया है।

AITWA Mail - Urgent Concern_ Harassment and Assault of Drivers at Madhya Pradesh Borders_

AITWA ने निम्नलिखित मांगें रखी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव को लिखे इस पत्र में AITWA ने कहा कि ऐसी हिंसक घटनाएं और अनुचित व्यवहार न केवल ड्राइवर के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि माल की आवाजाही और उद्योग की कार्य प्रणाली पर भी नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। इस पत्र में AITWA ने निम्नलिखित मांगें रखी हैं:

  • तत्काल घटना की जांच की जानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
  • ड्राइवरों के लिए सुरक्षा तंत्र और शिकायत निवारण प्रणाली बनानी चाहिए।
  • चेक पोस्टों पर अवैध गतिविधियों को रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए सख्त निर्देश दिए जाने चाहिए।

AITWA ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव से इस मामले में हस्तक्षेप करने और ड्राइवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

Gmail - Urgent Concern_ Harassment and Assault of Drivers at Madhya Pradesh Borders

About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News