Alirajpur : गांवों में अघोषित बिजली कटौती पर बोले विधायक मुकेश पटेल, कहा- इसे तुरंत बंद करे सरकार

अलीराजपुर, यतेन्द्रसिंह सोलंकी। लीराजपुर जिले (Alirajpur District) के अधिकांश गांवों में पिछले लंबे समय से अघोषित बिजली कटौती लगातार हो रही है। इसका सबसे ज्यादा असर खेती किसानी के काम में जुटे किसानों पर पड़ रहा है। क्योंकि कई गांवों में 2 से 12 घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है। जो कि अनुचित है। सरकार इस अघोषित बिजली कटौती को तुरंत बंद करवाएं। ये बात कांग्रेस (Congress) विधायक मुकेश पटेल (MLA Mukesh Patel) ने गुरूवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कही।

यह भी पढ़ें…Ujjain Road Accident : आयशर और ऑटो की जोरदार टक्कर, 3 वर्षीय मासूम की मौत, 2 गंभीर घायल

ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित
उन्होनें कहा कि जिले के गांवों में सड़कों व पेयजल की खराब स्थिति के बाद अब बिजली संकट के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हर वर्ग परेशान है। ग्राम खरपई, चनोटा, आगलगोटा, रोडधु, अंधारकांच, मथवाड, खेरवाडा, पिपरिया, फुलमाल सहित अन्य गांवों में बिजली कब आती है और कब चली जाती है इसका कोई शेड्यूल नहीं है। सबसे ज्यादा बिजली कटौती का खामियाजा किसानों, गृहिणियों और बच्चों को भुगतना पड रहा है। बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई तक प्रभावित हो रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur