अंबाह एसडीओपी के Facebook अकाउंट हैक करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बड़े अफसरों को करता था ब्लैकमेल

मुरैना, संजय दीक्षित। मुरैना (Morena) में साइबर सेल (cyber cell) से फ्रॉड (fraud) करने वाले अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब आम जनता के साथ-साथ पुलिस वालों को भी नहीं बख्श रहे हैं। साइबर फ्रॉड (cyber fraud) करने वाले बदमाश पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है मुरैना जिले (Morena District) के अंबाह (Ambah) से। जहाँ अम्बाह थाना क्षेत्र में पदस्थ एसडीओपी (SDOP) अशोक सिंह जादौन के साथ अपराधी ने उनके नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट (fake facebook account) बनाकर दोस्तों से पैसे मांगने लगा, क्योंकि अंबाह एसडीओपी अशोक सिंह अपनी फेसबुक अकाउंट बहुत ही कम यूज करते हैं। इसलिए इस बात की उन्हें खबर भी नहीं लगी।

यह भी पढ़ें…सतना पुलिस की कार्रवाई, 2 करोड़ 34 लाख के गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

ऐसे चला पता
30 तारीख को रीवा में पदस्थ एसडीपीओ के दोस्त ने उनसे पूछा कि भाई तुम्हें ₹5000 की क्या जरूरत पड़ी है। जो तुम अपनी फेसबुक आईडी पर लिखकर सार्वजानिक कर रहे हो। एसडीओपी ने जैसे ही सुना अचंभा करने लगे और अपना फेसबुक अकाउंट देखा तो उन्हें पैसों की मांग करने वाली बात फेसबुक पर दिखाई दी। उसके बाद उन्होंने टीम गठित कर अपराधी की खोज खबर ली, क्योंकि मामला एक वरिष्ठ पुलिस अफसर का था इसलिए उसको सार्वजनिक नहीं किया गया। साइबर सेल ने पता लगाया कि जिसने उनका फेसबुक अकाउंट हैक करके फोटो लगाकर नकली फेसबुक अकाउंट बनाया है। वह आरोपी राजस्थान (Rajasthan) के कोटा का रहने वाला है। पुलिस की टीम ने दबिश देकर आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम रविकांत मीणा बताया गया है। पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसके पास से दो मोबाइल जब्त किए है उसने न केवल एसडीओपी के नाम से दूसरा फर्जी अकाउंट बनाया है बल्कि वह लोगों को प्रेम जाल में फंसा कर उन्हें ब्लैकमेल (blackmail) भी करता है। जब इस बात का पता चला तब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की। आरोपी ने बताया की दोनों मोबाइल में एक में लड़के का फेसबुक अकाउंट चलता है तथा दूसरे में लड़की का अकाउंट चलता है। दोनों मोबाइलों में अकाउंट के बीच चैट होती है ।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur