नहर की खराब सफाई व्यवस्था को लेकर किसानों में आक्रोश, आला अधिकारियों पर लगाए आरोप

भिंड, सचिन शर्मा। मध्यप्रदेश के भिंड जिले (Bhind district) के गोहद क्षेत्र में किसानों के बीच नहर की साफ-सफाई को लेकर भारी आक्रोश है। गोहद के ग्रामीण किसानों का आरोप है कि हर साल सरकार के प्रावधन के तहत जल संसाधन विभाग द्वारा नहर की साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए सरकार से राशि आती है लेकिन ऊंचे स्तर पर बैठे आला अधिकारी पहले ही इन पैसों को दबा लेते हैं जिसके कारण अब तक गांव के खेतों में लगे नहरों में साफ सफाई नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें- ज्वेलर्स के घर में हुई चोरी में चौकानें वाला खुलासा, सहायक आबकारी अधिकारी निकला मास्टरमाइंड


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar