अनूपपुर। मो अनीश तिगाला।
मतदान के बाद अब प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद है| 11 दिसम्बर को चुनाव परिणाम आएंगे, जो तय करेंगे प्रदेश में अब किसकी सरकार होगी| लेकिन इससे पहले ईवीएम को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है| प्रदेश के अलग अलग क्षेत्र से शिकायतों के बाद कांग्रेस आकरक हो गई और बीजेपी पर आरोप लगा रही है| इस बीच अनूपपुर जिले में नया मामला सामने आया है| जहां वोटिंग के तीन दिन बाद ईवीएम जमा होने पहुंची है|
दरअसल, नगर पालिका कोतमा की सिटी बस जो कि ‘मोदी रथ’ के नाम से प्रसिद्ध है चुनाव के 3 दिन बाद 1 दिसम्बर को ईवीएम मशीन लेकर अनूपपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्ट्रांग रूम के पास पहुंची | जहां पूर्व से कोतमा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सर्राफ गड़बड़ी की आशंका को लेकर स्ट्रांग रूम के सामने अपना डेरा डाले हुए हैं । शाम 5ः00 बजे कोतमा नगर पालिका की पीले रंग की एक मोदी रथ बस जिसमें ईवीएम मशीन रखी हुई थी लेकर स्ट्रांग रूम पहुंची । बस को देख कर कांग्रेस प्रत्याशी सकते में आ गए | उन्होंने तुरंत बस को चेक किया तो उसमें ईवीएम मशीन रखी हुई थी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना कांग्रेस जनों एवं पत्रकारों को दी |
विरोध देखते हुए बस में सवार कर्मचारियों द्वारा बस को सीधे कलेक्ट्रेट में ले जाकर खड़ा कर दिया गया। पता चला है कि तहसील कार्यालय कोतमा में ईवीएम मशीन रखी हुई थी जिसे चुनाव के 3 दिन बाद लेकर अनूपपुर स्ट्रांग रूम में मशीन रखने के लिए कर्मचारी आ गए| जबकि खुरई और सतना का मामला अभी शांत नहीं हुआ वहीं अनूपपुर में एक नया मामला सामने आने से लोगों की शंका बढ़ गई। मतदान के बाद ही तहसील कार्यालय से मशीनें अनूपपुर आ सकती थी, लेकिन चुनाव के 3 दिन बाद क्यों भेजा गया।
कांग्रेस के विरोध के बाद ईवीएम मशीन रखी हुई बस कलेक्ट्रेट कार्यालय में खड़ी हुई है । समाचार लिखे जाने तक जिला निर्वाचन अधिकारी ने क्या कार्रवाई की इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। ईवीएम मशीन किसके कहने से अनूपपुर भेजी गई अब यह जांच का विषय है | इसकी जांच होना अति आवश्यक है। एक तरफ कांग्रेस ईवीएम मशीन में गड़बड़ी ना हो इसको लेकर स्ट्रांग रूम के सामने डेरा डाले हुए हैं उसके बाद भी पता नहीं किसके कहने पर 3 दिन बाद कोतमा से ईवीएम मशीन लेकर नगर पालिका परिषद कोतमा की बस जिसमें मोदी रथ लिखा हुआ है अनूपपुर पहुंच गई और वह भी स्ट्रांग रूम के पास आकर खड़ी हो गई जिससे विवादास्पद स्थिति निर्मित हो गई।