अनूपपुर,डेस्क रिपोर्ट। नर्मदा दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई, रीवा से अमरकंटक जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन तेज गति के कारण अंनियंत्रित हो गया और पेड़ से जा टकराया जिसमें एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई। 6 अन्य घायल हो गये, बताया जा रहा है कि अमरकंटक में नर्मदा नदी के उद्गम स्थल के दर्शन करने रीवा से श्रद्धालु अपने वाहन जीप क्र. एमपी 17 बी ए 1608 से आ रहे थे। अमरकंटक पहुंचने से पहले रविवार की सुबह क्रीड़ा परिसर तिराहा के समीप वाहन के तेज गति के होने के चलतें ड्रायवर का वाहन पर नियंत्रण नही रहा और गाड़ी सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई जिसमे चालक के दूसरी ओर बैठे व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही गाड़ी में सवार 6 अन्य घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेज दिया गया। स्थानीय लोगो ने बताया कि वाहन गति तेज थी जिससे अंनियंत्रित हो कर सीधे पेड़ जा टकराई इससे चालक के बगल का हिस्सा पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया है और सामने बैठे ही व्यक्ति की मृत्यु हुई है। फिलहाल कुछ घायलों की हालत गंभीर है।
दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन हादसें का शिकार, एक की मौत कई घायल
Published on -