अशोकनगर| 70 हजार रुपए में पेन्सिल बनाने की मशीन बेच कर हर महीने 25 से 30 हजार रु की कमाई का लालच देने बाली एक कंपनी के खिलाफ ठगी पीड़ित लोगों ने कोतवाली में श्री इंटरप्राइजेज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 3 दिन से ना तो कंपनी का दफ्तर खुला ना ही कोई कर्मचारी फोन उठा रहा।
कोतवाली में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों ने एक आवेदन पुलिस को सौंपा है उसमें लिखा है कि श्रीनाथ इंटरप्राइजेज के द्वारा उन्हें लालच दिया 70 हजार रु में पेंसिल बनाने की मशीन खरीदने एवं कच्चा मटेरियल भी उपलब्ध कराया था।साथ ही कहा था कि इसके बाद 90 पैसे प्रति पेंसिल के हिसाब से कंपनी द्वारा पेंसिल खरीदी जाएंगी।यह सब मौखिक अनुबंध था।दीपावली के त्यौहार को देखते हुए कंपनी ने मशीन को आधी कीमत में भेजना शुरू किया था।इसके बाद कई लोगो ने मशीनें खरीदना शुरू किया था।तीन दिन पहले लोग जब पेंसिल ले कर कंपनी के दफ्तर में पहुँचे तो वहां ताला लगा हुआ था। इसके बाद कंपनी के लोगो के फोन भी बन्द हो गये।बताया जा गुना अशोकनगर दोनो जिलों करीब 1 करोड़ रु से ज्यादा की राशि ले कर यह कंपनी फरार हो गई है।