रेत माफियाओं पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

Published on -
action-on-illegal-sand-miners-

मुंगावली। अलीम डायर।

अशोकनगर जिले के मुंगावली तहसील के आसपास क्षेत्र में काफी दिनों से काली रेत माफियाओं का आतंक चल रहा था जिसे आज प्रशासन द्वारा कई हद तक लगाम लगाई गई है मुंगावली तहसील के मल्हारगढ़ थाना अंतर्गत रेत माफिया के लोग नदी में वोट डालकर अवैध तरीके से बजरी निकाल रहे थे बिना प्रशासन की अनुमति से और सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहे थे जिसके एवज में प्रशासन को इनकी कई बार शिकायतें भी मिल चुकी थी जिसको देखते हुए आज दोपहर को एसडीएम प्रजापति यूसी मेहरा तहसीलदार और टीआई प्रवीण सिंह चौहान और उनके दल द्वारा और जिले के माइनिंग अधिकारियों द्वारा मल्हारगढ़ में छापेमारी की गई जिसमें नदी से बजरी निकालने से लेकर सप्लाई करने तक का सामान ट्रैक्टर ट्राली डंपर  बोट मशीन  और अन्य सामान जप्त किया गया। इस दौरान और कई रेत माफिया कार्रवाई देखते हुए मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश में पुलिस प्रशासन लगा हुआ है।

वही मीडिया से बात करते हुए अधिकारियों ने बताया इनकी कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी इन को समझाइश भी दी गई थी पर यह लोग नहीं मान रहे थे इस दौरान इन लोगों पर कार्रवाई की गई है और आगे भी इन लोगों पर कार्रवाई जारी रहेगी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News