आनंद उत्सव का किया गया शुभारंभ, विभिन्न खोलों का होगा आयोजन

Published on -
anand-utsav-shubharambh

अशोकनगर मुंगावली। अलीम डायर।

परंपरागत खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने एवं उन्हें जिंदा रखने और लोगों में खेलों के प्रति रुचि रखने के लिए अध्यात्म विभाग मध्यप्रदेश की ओर से 14 जनवरी से 21 जनवरी 2019 तक आनंद उत्सव का आज शुभारंभ किया गया जिसका आयोजन नगर परिषद मुंगावली की ओर से किया गया।

जिसमें विभिन्न खेल आयोजित किए जाएंगे 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ कबड्डी रस्साकशी खो-खो बोरा रेस 5 किलोमीटर साइकिलिंग चप्पल दौड़ नींबू दौड़ चेयर रेस आदि। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में निबंध लेखन नृत्य संगीत भजन गायन चित्रकला पोस्टर बनाना रंगोली बनाना अंताक्षरी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आदि आयोजित की जाएंगी। चार समूहों में सभी प्रतियोगिताओं को आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रथम समूह 21 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए द्वितीय समूह 21 से 35 वर्ष की आयु तक के लोगों के लिए तृतीय समूह 36 से 55 वर्ष तक के लोगों के लिए चतुर्थ समूह 56 से 65 वर्ष तक के लोगों के लिए और पंचम समूह 65 वर्ष से अधिक आयु तक के लोगों के लिए रखा गया है।

इन सभी प्रतियोगिताओं में से कुछ प्रतियोगिताएं आज आयोजित कराई गई जिनमें सभी स्कूली बच्चों ने भाग लिया। रस्साकशी बालक जूनियर प्रतियोगिता में प्रथम रहे टी ए वी हाई स्कूल द्वितीय सन टॉप कन्वेंट स्कूल तो वहीं रस्सा कस्सी बालिका जूनियर में प्रथम डीएवी और द्वितीय सेंटर स्कूल रहे। शतरंज बालक जूनियर में प्रथम टी ए वी अंकित रजक और द्वितीय टी ए वी स्वप्निल लखेरा रहे। शतरंज सीनियर में शहीद का प्रथम रहे।

एकल गायन प्रतियोगिता में अरशान काजी सन टॉप कन्वेंट स्कूल प्रथम रहे वहीं द्वितीय मयंक सोनी रहे। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं रही वहीं द्वितीय स्थान पर सन टॉप कन्वेंट स्कूल की छात्राएं रही। और तृतीय स्थान पर डीएवी हाई स्कूल की छात्राएं रही। गोला फेक प्रतियोगिता में प्रथम बालिका कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की पूजा अहिरवार रही द्वितीय मुस्कान चौबे तृतीय नंदनी यादव टी ए बी स्कूल छात्रा रही।  बाकी प्रतियोगिताएं  और आयोजित खेल 21 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नगर परिषद ग्राउंड  पर कराए जाएंगे।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News