अशोकनगर मुंगावली। लीम डायर।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आपकी सरकार आपके कार्यक्रम अंतर्गत एक अभिनव पहल करते हुए अशोकनगर जिले की जनपद पंचायत मुंगावली की ग्राम पंचायत अथाईखेडा में जिला स्तरीय आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर मुंगावली विधायक श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अभिनव पहल करते हुए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बडे बडे कस्बों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ 01 अगस्त से पूरे मध्यप्रदेश के साथ साथ जिला स्तर पर भी किया गया है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शासन, प्रशासन एवं आमजन के प्रति दूरी को कम करना है। साथ ही जनसमस्याओं का त्वरित गति से मौके पर ���िराकरण कराना है।
विधायक बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण कराना है। साथ ही मौके पर प्राप्त समस्याओं एवं शिकाय��ों का सकारात्मक समाधान कराना हम सभी का दायित्व है। प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में तीव्र गति से आमजन के कार्यो को गंभीरता से लेते हुए पूरे किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि हम सभी की सोच यही होना चाहिए कि समस्याओं एंव शिकायतों का निराकरण मौके पर ही किया जाए। जिससे दूर दराज से आने वाले आवेदकों को इधर उधर भटकना न पड़े।
हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण
शिविर में जनपद पंचायत मुंगावली द्वारा 16 पेंशनधारियों को पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदान किये गये। साथ ही राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनान्तर्गत सम्पतबाई ग्राम छैवलाई को चैक प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत पात्र हितग्राहियों को द्वितीय किस्त की राशि प्रदान की गई। प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत 06 हितग्राहियों को गैस चूल्हे एवं कनेक्शन का वितरण किया गया। इसी प्रकार लाड़ली लक्ष्मी योजनान्तर्गत कु. रोशनी जैन, भारती ओझा, सृष्टि पाल एवं प्रतिज्ञा केवट को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किये गये। शिविर में विभिन्न समस्यामूलक 246 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व के 166, जनपद पंचायत 39, खाद्य 13, कृषि 01, पीडब्ल्यूडी 02, पीएचई 08, विद्युत 05, शिक्षा 03, स्वास्थ्य 01, महिला एवं बाल विकास 01, पुलिस 01, आदिम जाति 01, आरईएस 02, राजस्व अशोकनगर 01 तथा पशु चिकित्सा के 02 आवेदन शामिल है। प्राप्त 246 आवेदनों में से 134 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष आवेदनों का ऑनलाईन इन्द्राज कर संबंधित विभागों को तत्काल निराकरण करने हेतु प्रेषित किये गये।
विधायक ने किया पौधरोपण
क्षेत्रीय विधायक श्री बृजेन्द्र सिंह यादव द्वारा ग्राम पंचायत अथाईखेडा के प्रांगण में पौधे रोपे तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। शिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष मुंगावली श्री जगन्नाथ यादव, उपाध्यक्ष श्री धनपाल सिंह यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय कटेसरिया, जिला वनमण्डाधिकारी श्री संजय सिंह चौहान, अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल सिंह, एसडीएम श्री राजन बी नाडिया, सीईओ जनपद पंचायत श्री सलीम खांन, जनप्रतिनिधि, जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।