अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया। अशोकनगर (Ashoknagar) जिले मैं अपनी बार-बार पदस्थापना कराकर यहां नौकरी करने का मोह रखने वाले महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी जयवंत वर्मा को निलंवित कर दिया गया हैं। यह कार्रवाई महिला बाल विकास विभाग के उप सचिव अजय कटेसरिया के द्वारा जारी पत्र के माध्यम से की गई है। वर्मा पर वन स्टॉप सेंटर में आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों को वेतन भुगतान न करने, लाडली लक्ष्मी योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना पोषण आहार वितरण एवं अन्य योजनाओं में लापरवाही बरतने सहित, कुछ दूसरे गंभीर आरोप हैं।
यह भी पढ़े…सीएम शिवराज के बड़े ऐलान, 4 लाख हितग्राहियों को मिलेगा लाभ, शासकीय योजनाओं पर अधिकारियों को निर्देश
आपको बता दें कि जिनमें महिला बाल विकास विभाग की महिला सुपरवाइजरयो पर शारीरिक एवं मानसिक शोषण के आरोप भी हैं, शिकायतों पर विभागीय कार्यवाही मे गड़बड़ियों सहित उन पर विभाग की सुपरवाइजर के शारीरिक एवं मानसिक शोषण सहित भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय ग्वालियर रखा गया है।
यह भी पढ़े…Government Job 2022 : JKPSC में 220 पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स
उल्लेखनीय है कि जब से अशोकनगर जिला बना है जयवंत वर्मा तीन बार यहां पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बनकर आए। हर बार ट्रांसफर के बाद कुछ दिनों बाद दोबारा यहां पदस्थ हो जाते थे,मगर इस बार उनकी रवानगी ट्रांसफर से ना होकर सीधे निलंबन से हुई है।