MP News : महिला बाल विकास विभाग के dpo जयवंत वर्मा निलंबित

Amit Sengar
Updated on -
indore

अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया। अशोकनगर (Ashoknagar) जिले मैं अपनी बार-बार पदस्थापना कराकर यहां नौकरी करने का मोह रखने वाले महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी जयवंत वर्मा को निलंवित कर दिया गया हैं। यह कार्रवाई महिला बाल विकास विभाग के उप सचिव अजय कटेसरिया के द्वारा जारी पत्र के माध्यम से की गई है। वर्मा पर वन स्टॉप सेंटर में आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों को वेतन भुगतान न करने, लाडली लक्ष्मी योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना पोषण आहार वितरण एवं अन्य योजनाओं में लापरवाही बरतने सहित, कुछ दूसरे गंभीर आरोप हैं।

यह भी पढ़े…सीएम शिवराज के बड़े ऐलान, 4 लाख हितग्राहियों को मिलेगा लाभ, शासकीय योजनाओं पर अधिकारियों को निर्देश

MP News : महिला बाल विकास विभाग के dpo जयवंत वर्मा निलंबित

आपको बता दें कि जिनमें महिला बाल विकास विभाग की महिला सुपरवाइजरयो पर शारीरिक एवं मानसिक शोषण के आरोप भी हैं, शिकायतों पर विभागीय कार्यवाही मे गड़बड़ियों सहित उन पर विभाग की सुपरवाइजर के शारीरिक एवं मानसिक शोषण सहित भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय ग्वालियर रखा गया है।

यह भी पढ़े…Government Job 2022 : JKPSC में 220 पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

उल्लेखनीय है कि जब से अशोकनगर जिला बना है जयवंत वर्मा तीन बार यहां पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बनकर आए। हर बार ट्रांसफर के बाद कुछ दिनों बाद दोबारा यहां पदस्थ हो जाते थे,मगर इस बार उनकी रवानगी ट्रांसफर से ना होकर सीधे निलंबन से हुई है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News