Half Ticket New Rules: भारतीय रेलवे ने हाफ टिकट से जुड़े नियमों में संशोधन किया है। यदि आप बच्चों के साथ ट्रेन में सफर करते हैं तो नए नियमों को जान लें। दरअसल, अब हाफ टिकट के लिए वैकल्पिक बीमा का लाभ नहीं मिलेगा। केवल फुल टिकट वाले यात्रियों को आईआरसीटीसी वैकल्पिक बीमा की सुविधा प्रदान करेगा।
इन लोगों को नहीं मिलता बीमा योजना का लाभ
जानकारी के लिए बता दें कि वैकल्पिक बीमा का लाभ केवल ऑनलाइन टिकट बुक करवाने वाले यात्रियों को ही मिलता है। स्लीपर, चेयरकार, फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी वाले यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिलता है। हालांकि रेलवे काउन्टर से टिकट खरीदने वाले लोगों के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं होती। इसके अलावा वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को इंश्योरेंस का लाभ नहीं मिलता।
बीमा प्रीमियम में वृद्धि
आईआरसीटीसी ने हाल ही में वैकल्पिक बीमा के प्रीमियम में वृद्धि कर दी है। प्रत्येक यात्री के लिए प्रीमियम 45 पैसे है, जो पहले 35 पैसे था। इस बीमा योजना के तहत यात्रियों की मृत्यु पर 10 लाख रुपये, आंशिक विकलांग होने पर 7.5 लाख रुपये और घायल होने पर इलाज के लिए 2 लाख रुपये परिजनों को मिलता है।
कैसे उठा सकते हैं बीमा योजना का लाभ?
आईआरसीटीसी के वेबसाइट से टिकट बुक करते वक्त बीमा को चुनने का ऑप्शन दिया है। हाँ या ना के विकल्प को क्लिक करना होता है। बीमा योजना का चुनाव करने पर मोबाइल नंबर और ईमेल पर मैसेज आता है।