SINGRAULI-अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा

वर्ग 2 एवं 3 के अतिथि शिक्षकों का वर्ग 1 का मानदेय भुगतान कर दिया है। इस सनसनी खेज अनियमितता को लेकर सामने आये मामलें ने तूल पकड़ लिया है।

Published on -

Singrauli News : बैढऩ में अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान में व्यापक फर्जीवाड़ा किया है। वर्ग 2 एवं 3 के अतिथि शिक्षकों का वर्ग 1 का मानदेय भुगतान कर दिया है। इस सनसनी खेज अनियमितता को लेकर मामलें ने तूल पकड़ लिया है।

प्रभारी बीईओ ने किया अतिथि शिक्षकों के वेतन भुगतान में गड़बड़ झाला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्लाक शिक्षा अधिकारी बैढऩ ने अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान में व्यापक पैमाने पर अनियमितता किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में बताया जाता है कि बैढऩ के प्रभारी बीईओ ने अतिथि शिक्षकों के वेतन भुगतान में गड़बड़ झाला करते हुये सभी वर्ग के अतिथि शिक्षको को वर्ग 1 के बराबर का मानदेय भुगतान कर दिया है।

अतिथि शिक्षकों को मानदेय भुगतान बीईओ के दफ्तर से
जिले में कुल 2496 अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। जिसमें बैढऩ विकास खण्ड में वर्ग 1-के 175 वर्ग-2 के 390 एवं वर्ग-3 के 210 समेत कुल 788 अतिथि शिक्षक सेवाएं दे रहें हैं। जहां आरोप है कि बैढऩ विकास खण्ड में वर्ग-1 के निर्धारित मानदेय 18 हजार रूपये के दर से वर्ग-2 एवं 3 के अतिथि शिक्षकों को मानदेय भुगतान बीईओ के दफ्तर से किया गया है। यहां वर्ग-1 का मानदेय 18 हजार, वर्ग-2 का मानदेय 14 हजार एवं वर्ग -3 के अतिथि शिक्षको का महीने का मानदेय 10 हजार रूपये है। लेकिन यहां बीईओ ने मानदेय भुगतान में बड़ा खेला कर दिया है। पंजरेह उमा विद्यालय में अनियमितता पकड़ी गई है। अब आरोप लग रहे है कि वर्ग-2 एवं 3 के अतिथि शिक्षकों से लिपिक के द्वारा नगद वसूल किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो आरोप यह भी है कि इस पूरे खेल में बीईओ असली किरदार बताए जा रहे हैं।

शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पंजरेह का मामला 

वेतन भुगतान में गड़बड़ी करने का मामला शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पंजरेह में पकड़ी गई है। जहां करीब 1 दर्जन अतिथि शिक्षकों जो वर्ग 2 एवं 3 के पद पर कार्यरत हैं उन्हें वर्ग 1 के पद का मानदेय भुगतान किया गया है।सूत्रों की माने तो यशवंत कुमार प्रजापति भुगतान राशि 18 हजार भुगतान योग्य राशि 12414 अन्तर 5586, नरेन्द्र कुमार द्विवेदी भुगतान राशि 18 हजार भुगतान योग्य राशि 16759 अन्तर 1241, राजेश कुमार पाण्डेय भुगतान राशि 18 हजार भुगतान योग्य राशि 17379 अन्तर 621, विकास कुमार द्विवेदी भुगतान राशि 18 हजार भुगतान योग्य राशि 17379 अन्तर 621, घनश्याम प्रसाद शुक्ला भुगतान राशि 18 हजार भुगतान योग्य राशि 14276 अन्तर 3724, धुर्व कुमार चतुर्वेदी भुगतान राशि 18 हजार भुगतान योग्य राशि 8690 अन्तर 9310, रंजना पाण्डेय भुगतान राशि 18 हजार भुगतान योग्य राशि 13655 अन्तर 4345, अंकुश कुमार यादव भुगतान राशि 18 हजार भुगतान योग्य राशि 12096 अन्तर 5931, सुरेश प्रसाद साहू भुगतान राशि 18 हजार भुगतान योग्य राशि 14 हजार अन्तर 4 हजार , शालिनी पाठक भुगतान राशि 18 हजार भुगतान योग्य राशि 7241 अन्तर 10759, अभा द्विवेदी भुगतान राशि 18 हजार भुगतान योग्य राशि 8207 अन्तर 9793, समरजीत सिंह भुगतान राशि 18 हजार भुगतान योग्य राशि 10 हजार अन्तर 8 हजार, ज्योती कुमारी दुबे भुगतान राशि 18 हजार भुगतान योग्य राशि 8966 अन्तर 9034 रूपये का है। सहसकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंजरेह में यह अनियमितता पकड़ी गई है।

सिंगरौली से राघवेन्द्र सिंह गहरवार की रिपोर्ट 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News