अशोकनगर : म्यूटेंट आर्ट ग्रुप ने बनाई 12 हजार कीलों से नीरज चोपड़ा की कलाकृति

अशोकनगर,हितेंद्र बुधोलिया। शहर के म्युटेंट आर्ट ग्रुप के कलाकारों द्वारा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा की 12 हजार कीलों से कलाकृति बनाई गई है। गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी आर्ट को दर्ज कराने के लिए ग्रुप के साथी परिश्रम एवं प्रयास कर रहे है। ग्रुप के सदस्य ऋतिक रैकवार ने बताया कि ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा की कलाकृति 10 हजार से अधिक कीलों से बनाई गई है। इस कलाकृति को पूरा करने में 16 से 17 हजार कीलों का लक्ष्य है। इस कलाकृति के लिए गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है। तत्संबंधी नियम अनुसार सत्यापन एवं कार्यवाही पूर्ण होने पर कलाकृति को गिनीज आफ वल्र्ड रिकॉर्ड पुस्तिका में दर्ज किया जाएगा। म्युटेंट आर्ट हब ग्रुप अशोकनगर के साथी कलाकारों का सहयोग रहा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”