Ashoknagar Crime News : अशोकनगर जिले के चंदेरी थाना क्षेत्र के लकड़या चक्क गांव के पास में एक भीषण सड़क हादसा मंगलवार की साम सामने आया है ,जिसमें उक्त सड़क हादसे में ट्रक और मोटरसाइकिल की भीषण भिड़ंत में एक की मौत तो 4 लोग घायल हुए हैं जिनमें तीन मासूम शामिल है जिनमें एक मासूम का एक पैर कट गया है तो अन्य दो मासूम एवं 30 वर्षीय मृत युवक की पत्नी को भी मामूली चोटें लगी हैं, घायलों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल चंदेरी में भर्ती कराया गया जहां पर 6 वर्षीय मासूम परी प्रजापति की हालत गंभीर होने पर उसे 108 के माध्यम से जिला अस्पताल अशोकनगर रेफर कर दिया है तो अन्य का उपचार चंदेरी के सिविल अस्पताल में चल रहा है।
यह है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार चंदेरी थाना क्षेत्र से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लकड़या चक्क गांव के पास ट्रक और मोटरसाइकिल की भीषण आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें उक्त भीषण भिड़ंत में बाइक चालक उदल प्रजापति उम्र 34 साल की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक उदल की पत्नी सविता प्रजापति उम्र 30 साल जो की आगासौद बीना जिला सागर में अपने ससुराल से चंदेरी अपनी तीन बेटियों के साथ आ रही थी।
वह आगासौद से मुंगावली तक तो ट्रेन से आई फिर मुंगावली रेलवे स्टेशन पर उसका पति उदल प्रजापति लेने पहुंचा, वह अपनी पत्नी और अन्य 3 मासूम बेटियों को लेकर चंदेरी आ रहा था जैसे ही लकडया चक्क गांव के पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रक चालक ने टक्कर मार दी जिससे मृतक ऊदल की पत्नी सविता की गोद में बैठी दो मासूम बेटी प्रज्ञा उम्र साढ़े 3 साल एवं प्राची उम्र 2 साल गोद से फिक्कर रोड किनारे गिर गई। और बाईक पर अन्य सवार परी प्रजापति उम्र 6 साल के पैर पर ट्रक का पहिया चड़ने से उसका एक पैर कट गया, 30 वर्षीय सविता प्रजापति को भी पैर में गंभीर चोटें आई है एवं 34 वर्षीय उदल प्रजापति निवासी माधव नगर चंदेरी वार्ड क्रमांक 17 की दर्दनाक मौत हो गई , मंगलवार की शाम मृतक का पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौंप कर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है तो वहीं अन्य घायलों का उपचार चंदेरी के सिविल अस्पताल में चल रहा है।
अशोकनगर से हितेंद्र बुधोलिया की रिपोर्ट