अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा

अशोकनगर मुंगावली अलीम डायर। मुंगावली नगर में बढ़ते ट्रैफिक और यातायात को देखते हुए मुंगावली नगर परिषद सीएमओ विनोद उन्नीतान और मुंगावली थाना प्रभारी रोहित दुबे के आदेश पर नगर परिषद कर्मचारियों और पुलिस बल के साथ जय स्तंभ चौराहा बस स्टैंड से लेकर नया बाजार पोस्ट ऑफिस चौराहा पुराना बाजार एवं थाने के सामने अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान बस स्टैंड स्थित रोड के किनारे लग रहे सब्जी के ठेले फल फ्रूट की दुकानें मनिहारी एवं किराने की दुकाने अदालत के बाहर फुटपाथ की दुकान है भी हटवाए गई एवं स्थाई दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर निकाली गई दंडी पन्नी द्वारा बनाया गया पाल और रोड पर किया गया अतिक्रमण भी हटाया गया इसी के साथ दुकानदारों को हिदायत भी दी गई कि अगली बार यह सामान रोड पर रखा पाया जाता है तो चालानी कार्यवाही कर सामान जप्त कर लिया जाएगा और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। तो वहीं इस दौरान कुछ दुकानदार अतिक्रमण हटाने का विरोध करते भी नजर आए जिन्होंने कहा कि रोज फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले छोटे-छोटे दुकानदारों को नगर परिषद वाले परेशान कर रहे हैं जो स्थाई दुकानदार सरकारी रोडो और जमीनों पर टीन सेट लगाकर बैठे हैं उन पर नगर परिषद कार्यवाही क्यों नहीं करती है।

इस पर नगर परिषद सीएमओ  विनोद उन्नीतान ने कहा कि ऐसे लोगों पर भी बहुत जल्द ही बड़ी कार्रवाई होने वाली है जो लोग बरसों से सरकारी जमीन या रोड पर टीन सेट  या अन्य निर्माण कर कब्जा किए हैं। इन सभी लोगों को नोटिस पहुंचा दिए गए हैं और बहुत जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News