अशोकनगर मुंगावली अलीम डायर। ग्रीन सिटी हॉस्पिटल भोपाल एवं मानव सेवा समिति मुंगावली के संयुक्त तत्वधान में शान ए मुंगावली स्वर्गीय खालिक अंसारी एवं स्वर्गीय डॉक्टर जाबिर की प्रथम पुण्यतिथि पर पुराना बाजार स्थित सनटॉप कॉन्वेंट हाई स्कूल में एक विशाल स्वास्थ्य परीक्षण परामर्श तथा दवा वितरण कैंप का आयोजन किया गया जिसका समय सुबह 11:00 से 4:00 बजे तक रखा गया और मरीजों से पंजीयन शुल्क मात्र ₹20 ली गई जिसमें लगभग 300 से ऊपर लोगों ने इस कैंप का लाभ उठाया कैंप में भोपाल के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर मिनहाज उद्दीन सिद्दीकी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ताहिर अली जनरल मेडिसिन डॉ रवि सक्सेना जनरल मेडिसिन डॉक्टर अजरुदीन जनरल मेडिसिन डॉक्टर फाइजा अली एवं धर्मेंद्र सिंह राजपूत कैंप में मौजूद रहे इन सभी डॉक्टरों के द्वारा कैंप में मरीजों का सभी छोटी-बड़ी बीमारियों का इलाज किया एवं मुफ्त दवाइयां वितरित की जिसमें बाल एवं शिशु रोग हृदय रोग थायराइड डायबिटीज हार्मोन रोग तनाव एवं मनोरोग आदि रोगियों का इलाज किया गया। इस दौरान कैंप में मरीजों की शुगर ब्लड प्रेशर तथा चिकित्सीय परामर्श पर ईसीजी की जांच निशुल्क की गई।
कैंप में ग्रीन सिटी हॉस्पिटल के द्वारा आयुष्मान कार्ड धारकों का अभी फ्री में इलाज किया गया।
तो वहीं मानव सेवा समिति द्वारा समस्त मरीजों एवं उनके साथ आए परिजनों को भोजन की व्यवस्था भी की गई। कैंप के दौरान मानव सेवा समिति के समस्त सदस्य सनटॉप कान्वेंट हाई स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।